बड़ी दीदी के लिए बर्थ डे गिफ्ट, चुनें करिश्मा कपूर से 7 सूट डिजाइंस
Other Lifestyle Jan 13 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
हैवी वर्क ब्राउन वेलवेट सूट
विंटर में दीदी का बर्थ डे आता है, तो फिर आप अपनी दीदी को इस तरह का प्यारा सूट गिफ्ट कर सकते हैं। ब्राउन कलर के वेलवेट घेरदार सूट पर सिल्वर लेस और सीक्वेंस वर्क है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड घेरेदार सूट विद सिल्वर प्रिंट
रेड कलर के घेरेदार सूट पर हैंड सिल्वर प्रिंट की चमक देखते ही बनती है। वी-नेक रेड सूट फेस्टिव वाइब देते हैं और ऐसे सूट को आप किसी भी ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक शॉर्ट कुर्ती के साथ फ्लोई प्लाजो
इस डीप पिंक सूट में फ्लोई सिलुएट और हल्की एंब्रॉयडरी इसे बेहद एलिगेंट लुक देती है। सिंपल नेकलाइन और मैचिंग दुपट्टे के साथ यह सूट फेस्टिव और खास मौकों के लिए परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
मस्टर्ड येलो फ्लेयर्ड सूट
मस्टर्ड येलो सूट में फ्लेयर्ड कुर्ता और सिल्वर एंब्रॉयडरी दुपट्टे का खूबसूरत कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। सॉफ्ट फैब्रिक+ एलिगेंट नेकलाइन सूट वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: social media
Hindi
रेड ए लाइन सूट विद प्लाजो
रेड कलर के ए लाइन सूट पर ब्लैक फ्लावर प्रिंट काफी स्टाइलिश क्रिएट कर रहा है। प्लाजो के साथ इस सूट कॉम्बिनेशन को आप आउटिंग के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल हैवी एंब्रॉयडरी सूट
फुल स्लीव्स हैवी एंब्रॉयडरी सूट शाही लुक क्रिएट करता है। लॉन्ग पर्पल जॉर्जेट सूट भी आप अपनी बहन को बतौर गिफ्ट दे सकते हैं।