Hindi

लोहड़ी 2026 पर कंफर्ट संग क्लास, चुनें ट्रेंडी धोती कुर्ता सेट

Hindi

लोहड़ी के लिए सलवार सूट

लोहड़ी फंक्शन में सीक्वेन वर्क पर शॉर्ट फ्रॉक धोती कुर्ता सेट परफेक्ट लगता है। साथ में मैचिंग दुपट्टा कमाल लग रहा है। ये मैरिड वुमन और यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट च्वाइस है।

Image credits: instagram- empressclothing7
Hindi

मिरर वर्क फंकी सूट

कलरफुल फंकी स्टाइल में ये चंकी मिरर वर्क लहरिया कैजुअल लेकिन फेस्टिव लुक देती है। इसमें बड़े-बड़े पोम और शीशे लगे हैं। आप पोटली बैग संग लोहड़ी लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram-
Hindi

पर्पल सिल्क धोती सूट

बैंगनी रंग का सिल्क धोती सूट फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है। कुर्ती पर गले और बॉर्डरलाइन पर जरी-गोटा पट्टी काम है। इसे रॉयल लुक के लिए विकल्प बना सकते हैं। 

Image credits: instagram- jillachoicehq
Hindi

पेस्टल ऑर्गेंजा धोती सूट

सूट से हटकर आप पेस्टल ऑर्गेंजा धोती कुर्ता सेट ट्राई करें। आलिया भट्ट ने ट्रांसपेरेंट चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती को थ्रेड वर्क धोती संग पहना है। ये मॉडर्न अटायर के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram-
Hindi

लाइम ग्रीन फ्लोरल धोती को आर्ड सेट

डिजिटल फ्लोरल प्रिंट पर ये धोती को-आर्ड सेट सूट और लहंगा दोनों की कमी पूरी करता है। फ्रंट में धागे-मोतियों का काम है। ये उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जो कंफर्ट चाहती हैं।

Image credits: instagram-
Hindi

लहरिया धोती सूट

जयपुर की लहरिया धोती सूट लाइटवेट होने के साथ बांधनी वर्क के साथ आता है। यह सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ ट्रेंडी और यंग लुक देगी। आप इसे 1000रु तक खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram- n.ezhil_
Hindi

मल्टीकलर एंब्रॉयडरी सूट

सोबर और एलिगेंट च्वाइस के लिए कश्मीरी धोती सूट, बढ़िया रहेगा। शादी के बाद पहली बार लोहड़ी मना रही हैं तो इसे चुनें। बाजार में मिलती-जुलती डिजाइन्स 3K तक खरीदी जा सकती हैं।

Image credits: instagram- empressclothing7

पोल्का डॉट हेयर एक्सेसरीज से लहरा उठेंगे घने बाल, चुनें 6 लुक

येलो अनारकली सूट-दुपट्टा सेट, संक्रांति पर रहेंगे ससुराल फ्रेंडली

बड़ी दीदी के लिए बर्थ डे गिफ्ट, चुनें करिश्मा कपूर से 7 सूट डिजाइंस

वाइट सलवार कमीज डिजाइंस, पोंगल पर 6 सूट लगेंगे पीसफुल