Hindi

दूर से दिखेगी हाथों की लाली, 7 मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन

Hindi

मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन 2026

मकर संक्रांति पर वन हैंड मेहंदी के लिए पिकॉक और अरेबिक पैटर्न वाली ये मेहंदी बढ़िया है। किनारों पर जाल वर्क इसे एस्थेटिक बना रहा है। आप साड़ी-लहंगा सभी संग इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram- mehndibyarchi
Hindi

पिकॉक मेहंदी डिजाइन

मंडला आर्ट से इंस्पायर्ड पिकॉक मेहंदी डिजाइन फैशन के साथ हर आउटफिट की शान बढ़ा देगी। हाथों में जाल की डिटेलिंग के साथ बीच में मोर बना हुआ है। आजकल ऐसी डिजाइन काफी वायरल है।

Image credits: instagram- mehndibyarchi
Hindi

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

अगर आप ज्यादा मेहंदी लगाना नहीं चाहती हैं डार्कर शेड आउटलाइनिंग वाली फ्लोरल मेहंदी लगाएं। ये स्टाइल+फैशन का बेस्ट कॉम्बो है। आप इसे संक्रांति संग पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram- mehndibyarchi
Hindi

मिनिमल फ्रंट हैंड मेहंदी

चाकौर बॉक्स पैटर्न पर यह मंडला आर्ट इंस्पायर्ड मिनिमल फ्रंड मेहंदी डिजाइन संक्रांति पर हर आउटफिट के साथ कमाल लुक देगी। यहां कलाई और पाम पर फेकस करते हुए फिंगर भरवा रखी हैं।

Image credits: instagram- mehndibyarchi
Hindi

बैक हैंड ज्वेलरी मेहंदी

स्नेक बेल और ज्वेलरी पैटर्न ये मिनिमल बैक मेहंदी 2026 के टॉप फैशन में शुमार है। आप भी संक्रांति पर सेलेब लुक चाहती हैं तो इसे ट्राई करना बनता है।

Image credits: instagram- mehndibyarchi
Hindi

रोज मेहंदी डिजाइन न्यू

गुलाब के फूलों और हैवी डिटेलिंग के साथ रोज मेहंदी डिजाइन सिंपल बट भरवा लुक के लिए बेस्ट है। अगर मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप 15-20 मिनट में खुद ही इसे लगा सकती हैं।

Image credits: instagram- mehndibyarchi
Hindi

3d शेडेड मेहंदी

ब्लैक आउटलाइनिंग और मेहंदी के कॉम्बिनेशन ऐसे भरवा हैंड शेडेड मेहंदी लगाएं। फ्लोरल पैटर्न इसे 3d जैसा लुक दे रहा है। ये थोड़ी टाइम टेकिंग जरूर है लेकिन लुक कमाल देगी।

Image credits: instagram- mehndibyarchi

लोहड़ी 2026 पर कंफर्ट संग क्लास, चुनें ट्रेंडी धोती कुर्ता सेट

पोल्का डॉट हेयर एक्सेसरीज से लहरा उठेंगे घने बाल, चुनें 6 लुक

येलो अनारकली सूट-दुपट्टा सेट, संक्रांति पर रहेंगे ससुराल फ्रेंडली

बड़ी दीदी के लिए बर्थ डे गिफ्ट, चुनें करिश्मा कपूर से 7 सूट डिजाइंस