Hindi

जीजू की भी नहीं हटी नजर, जब प्रियंका चोपड़ा ने पहनी चिकनी ड्रेस

Hindi

प्रियंका का खूबसूरत अंदाज

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने दो ड्रेस में लोगों का दिल जीत लिया। गोल्डन गोल्ब अवॉर्डस 2026 में उन्होंने ब्लू ड्रेस पहनकर लोगों को बता दिया कि उन जैसा कोई नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

लेयर्ड ब्लू गाउन विद डायमंड नेकलेस

पीस ने ब्लू लेयर्ड गाउन पहना। जिसका ऊपर का हिस्सा सैटिन था और नीचे का सॉफ्ट फैब्रिक का। साइड से बो और गले में डायमंड नेकलेस उनकी ब्यूटी में चार-चांद लगा रही थी। 

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट सैटिन गाउन

पीसी ने ब्लू ड्रेस के बाद व्हाइट लॉन्ग सैटिन ड्रेस पहनी। इस गाउन में उनका कर्वी फिगर फ्लॉन्ट हो रहा था। स्ट्रैपलेस गाउन के साथ उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी लुक रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड इयररिंग्स और ब्रेसलेट

इस बार प्रियंका ने गाउन के साथ नेकलेस नहीं, बल्कि डायमंड हूप और ब्रेसलेट पहना था। व्हाइट पर्स के साथ वो अपने लुक को कंप्लीट की थी।

Image credits: instagram
Hindi

निक जोनस के साथ ऐसी दिखी पीसी

देसी गर्ल अपने विदेशी पति निक जोनस के साथ कुछ इस तरह रोमांटिक पोज देती नजर आईं। कई मौके पर निक और पीसी की बेपनाह मोहब्बत एक-दूसरे के लिए दिखी है।

Image credits: instagram

ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल ट्रेंड, लोहड़ी 2026 पर बेटी के लिए चुनें

दूर से दिखेगी हाथों की लाली, 7 मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन

लोहड़ी 2026 पर कंफर्ट संग क्लास, चुनें ट्रेंडी धोती कुर्ता सेट

पोल्का डॉट हेयर एक्सेसरीज से लहरा उठेंगे घने बाल, चुनें 6 लुक