Hindi

फेरे वाली पीली साड़ी में दुल्हन का दिलकश अंदाज, चुनें 6 लेटेस्ट लुक

Hindi

गोल्डन येलो साड़ी

दुल्हन फेरों के वक्त पीली रंग की साड़ी पहनती है। आप गोल्डन येलो सिल्क साड़ी से जया मानेक की तरह खुद को सजा सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

साटन येलो साड़ी

रेड जरी बॉर्डर से सजी येलो साड़ी दुल्हन खास मौकों के लिए चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी में कंट्रास्ट बॉर्डर खूब जमेगा। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ऑर्गेंजा येलो साड़ी

अगर हल्के फैब्रिक की साड़ी पहनने का मन है, तो ऑर्गेंजा येलो साड़ी पहनी जा सकती है जिसमे हल्का सीक्वेन वर्क किया गया है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सिल्क 2 कलर साड़ी

आप फेरों के दौरान बनारसी सिल्क पीली और गुलाबी रंग की साड़ी पहन भी सज सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनना न भूलें।

Image credits: INTAGRAM/snehaskmakeovers
Hindi

किरन लेस टिशू साड़ी

फेरों की साड़ी बिना किरन लेस के मानों अधूरी लगती है। आप टिशू सिल्क की हल्की एंब्रॉयडरी वाली टिशू गोल्डन येलो साड़ी चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन येलो साड़ी

दुल्हन का रूप तब और ज्यादा खिल जाएगा जब पीले रंग की चमचमाती साड़ी पहनेंगी। आप हल्के से लेकर ज्यादा सीक्वेन वर्क साड़ी फेरों के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

पोल्का प्रिंट साड़ी में मौनी रॉय का जलवा, गोल्डन ज्वेल में लगीं ऑसम

Disha Patani Hairstyle: दिशा पटानी सी 7 हेयरस्टाइल, डीप नेकलाइन ड्रेस पर लगेगी परफेक्ट

जीजू की भी नहीं हटी नजर, जब प्रियंका चोपड़ा ने पहनी चिकनी ड्रेस

ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल ट्रेंड, लोहड़ी 2026 पर बेटी के लिए चुनें