Hindi

मकर संक्रांति पर ट्रेंड का तड़का, ऑरेंज कुर्ती से बढ़ाएं शान

Hindi

मकर संक्रांति के लिए सलवार सूट

मकर संक्रांति पर पीला रंग हर कोई पहनता है। आप स्टाइल-फैशन के साथ आराम चाहती हैं तो दिनभर के लिए ये कॉटन कुर्ता सेट बेस्ट है। बाजार में 1k तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagtam- culture_dresses_4705
Hindi

ऑर्गेंजा सलवार सूट

फ्लोरल प्रिंट पर ऑर्गेंजा सलवार सूट स्टाइल के साथ फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन 600-700रु तक ऐसी डिजाइन खरीद सकती हैं। साथ में सिल्वर ज्वेलरी प्यारी लगेगी।

Image credits: instagtam- clement_boutique23
Hindi

ऑफिस वियर कुर्ता सेट

मकर संक्रांति पर प्रिंट कुर्ता विद दुपट्ट सेट चुनें। ये आपके ऑफिस के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे सूट सदाबहार पैटर्न पर होते हैं। बाजार में 1k के अंदर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: instagtam- daisy.cloth.design
Hindi

जरी बॉर्डर ऑरेंज कुर्ती

सोनल चौहान ने पिंक सलवार के कंट्रास्ट में डार्क नारंगी की कुर्ती चुनी। जिसमें हैवी एंब्रॉयडरी है। आप भी फैशन के साथ स्टाइल ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagtam- sonalchauhan
Hindi

शॉर्ट कुर्ती डिजाइन्स

अगर लॉन्ग सूट से हटकर फंकी लुक चाहिए तो यंग गर्ल्स ऑरेंज कलर की ऐसी फुल स्लीव शॉर्ट कुर्ती चुनें। ग्लाइ नेकलाइन इसे और भी डिसेंट लुक दे रही है।

Image credits: instagtam- haya_trends_clothes
Hindi

सिंपल कुर्ता सेट

600रु की रेंज में सिंपल ऑरेंज कुर्ती विद पोल्का डॉट प्लाजो खरीदा जा सकता है। ऐसे सूट 15+गर्ल्स से 35+वुमन के लिए बेस्ट च्वाइस है। संक्रांति पर ये स्टाइल और कंफर्ट का ख्याल रखेगा।

Image credits: instagtam- gotoaadya
Hindi

बैकलेस ऑरेंज कुर्ती

मकर संक्रांति में फैशन के साथ सेसी क्वीन दिखना है तो बैकलेस ऑरेंज कुर्ती से बेस्ट कुछ नहीं है। व्हाइट प्लाजो, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी इसे चार्मिंग बनाने के लिए बेस्ट रहेगी।

Image credits: instagtam-

No हील्स No थकान, गोटा पट्टी फुटवियर के 5 फ्लैट डिजाइंस

बालों को दें बोहो टच, ट्राई करें ये 7 मिरर हेयर एक्सेसरीज

गोटा पट्टी साड़ी की 8 लेटेस्ट डिजाइन, बहू के जलवे की सास करेगी गुणगान

1000Rs में मां को दें मकर संक्रांति गिफ्ट, खरीदें 6 यूजफुल आइटम