Hindi

बालों को दें बोहो टच, ट्राई करें ये 7 मिरर हेयर एक्सेसरीज

Hindi

मिरर परांदा

इस परांदा में बड़े साइज के मिरर का यूज किया गया है, जिसे एक दूसरे से जोड़ा गया है और साइड में थ्रेड का वर्क है। दुल्हन के लिए ये बेस्ट हेयर एक्सेसरीज है। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर स्टोन एंड मिरर लॉन्ग हेयर एक्सेसरीज

लॉन्ग हेयर में इस तरह की हेयर एक्सेसरीज बहुत ही गॉर्जियस लगती है। एथनिक वियर के साथ मल्टी कलर स्टोन और मिरर से सजे इसे एक्सेसरीज को आप वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर एंड शेल डिटेलिंग हेयर एक्सेसरीज

यह मिरर वर्क और शेल डिटेलिंग वाली हेयर एक्सेसरी बालों को रॉयल और ट्रेंडी लुक देती है। खुले वेवी हेयरस्टाइल के साथ यह डिजाइन किसी भी ओकेजन में आपको खास लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर एंड कुंदन स्टोन्स हेयर एक्सेसरीज

गोल्डन टोन में बने कुंदन स्टोन्स, मिरर, पर्ल और कलरफुल बीड्स से सजी यह हेयर एक्सेसरीज खुले या हाफ-टाई हेयरस्टाइल पर बेहद एलिगेंट लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क लटकन हेयर एक्सेसरीज

यह मिरर वर्क से सजी ब्राइडल हेयर एक्सेसरी बन हेयरस्टाइल को रॉयल और ग्रैंड लुक देती है। शादी या रिसेप्शन में यह झूमती चेन डिटेलिंग पूरे लुक में शाही ठाठ जोड़ती है।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर एंड कुंदन वर्क जूड़ा हेयर एक्सेसरीज

मिरर एंड कुंदन वर्क जुड़ा हेयर एक्सेसरीज रॉयल लुक देती है। एथनिक वियर के साथ-साथ फ्यूजन लुक को क्रिएट करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

गोटा पट्टी साड़ी की 8 लेटेस्ट डिजाइन, बहू के जलवे की सास करेगी गुणगान

1000Rs में मां को दें मकर संक्रांति गिफ्ट, खरीदें 6 यूजफुल आइटम

गोटा-पट्टी दुपट्टा सूट सेट 5 डिजाइन, बिन सोना-चांदी दूर से मारें शाइन

फेरे वाली पीली साड़ी में दुल्हन का दिलकश अंदाज, चुनें 6 लेटेस्ट लुक