Hindi

घुमाकर बालों को बनाएं फैंसी हेयरस्टाइल, Wrapped Ponytail की होगी तारीफ

Hindi

मेसी पोनीटेल ब्रेड

आपने मेसी बन जरूर सुना होगा लेकिन मेसी पोनीटेल ब्रेड भी पॉपुलर हेयरस्टाइल हो रही है। इसमे आपको थोड़े बालों की पोनीटेल बनाने के बाद बाकी बालों की ब्रेड बनानी चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

रैप्ड पोनीटेल चोटी

बालों की पोनीटेल बनाएं और फिर एक लट से बालों को रैप कर लें। ऐसी पोनीटेल दिखने में काफी गॉर्जियस लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

लूज रैप्ड पोनीटेल

आप बालों को लूज करके हाफ ब्रेड बना सकती हैं। ऐसी ब्रेड दिखने में फैंसी लगती हैं और पार्टी के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रैप्ड पर्ल हेयरस्टाइल

आप आसानी से बालों की पोनीटेल बनाकर उसे पर्ल पिन से हाफ रैप्ड कर लें। ये दिखने में सबसे अलग लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

पोनी के साथ ब्रेड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

अग पोनीटेल बनाने के बाद बबल हेयरस्टाइल या फिर ब्रेड बनाकर आकर्षक दिखें। लंबे बालों में ये लुक खास दिखेगा। 

Image credits: gemini ai

मकर संक्रांति पर पाएं गोल्डन ग्लो, 6 सनफ्लावर हेयरस्टाइल के साथ

मकर संक्रांति पर ट्रेंड का तड़का, ऑरेंज कुर्ती से बढ़ाएं शान

No हील्स No थकान, गोटा पट्टी फुटवियर के 5 फ्लैट डिजाइंस

बालों को दें बोहो टच, ट्राई करें ये 7 मिरर हेयर एक्सेसरीज