घुमाकर बालों को बनाएं फैंसी हेयरस्टाइल, Wrapped Ponytail की होगी तारीफ
Other Lifestyle Jan 14 2026
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मेसी पोनीटेल ब्रेड
आपने मेसी बन जरूर सुना होगा लेकिन मेसी पोनीटेल ब्रेड भी पॉपुलर हेयरस्टाइल हो रही है। इसमे आपको थोड़े बालों की पोनीटेल बनाने के बाद बाकी बालों की ब्रेड बनानी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
रैप्ड पोनीटेल चोटी
बालों की पोनीटेल बनाएं और फिर एक लट से बालों को रैप कर लें। ऐसी पोनीटेल दिखने में काफी गॉर्जियस लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
लूज रैप्ड पोनीटेल
आप बालों को लूज करके हाफ ब्रेड बना सकती हैं। ऐसी ब्रेड दिखने में फैंसी लगती हैं और पार्टी के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रैप्ड पर्ल हेयरस्टाइल
आप आसानी से बालों की पोनीटेल बनाकर उसे पर्ल पिन से हाफ रैप्ड कर लें। ये दिखने में सबसे अलग लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पोनी के साथ ब्रेड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
अग पोनीटेल बनाने के बाद बबल हेयरस्टाइल या फिर ब्रेड बनाकर आकर्षक दिखें। लंबे बालों में ये लुक खास दिखेगा।