Hindi

टीचर साहिबा के लिए 7 ब्लाउज डिजाइंस, ग्रेसफुल लुक से जीत लेंगी दिल

Hindi

फ्रंट कट ओपन जैकेट स्टाइल ब्लाउज

फ्रंट कट ओपन जैकेट स्टाइल ब्लाउज का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। इतना ही नहीं इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को  पहनकर एक ग्रेसफुल लुक दिया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

चाइनीज कॉलर ब्लाउज

चाइनीज कॉलर ब्लाउज भी टीचर के लिए परफेक्ट है। प्लेन साड़ी के साथ प्रिटेंड या फिर लाइट वर्क ब्लाउज पहनकर एलिगेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्लोज राउंड नेकलाइन ब्लाउज

स्टाइलिश+ शालीन लुक के लिए आप इस पैटर्न में ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। राउंड नेकलाइन के साथ नीचे कट दिया गया है। जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्मॉल जैकेट विद ब्लाउज

हालांकि जैकेट के साथ इस ब्लाउज को मर्ज करके बनाया गया है, लेकिन डिजाइन काफी कमाल का है। ऑफिस गोइंग वुमन प्लेन या प्रिटेंड फैब्रिक में इस तरह का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स फ्रंट बटन ब्लाउज

फुल नेकलाइन और फुल स्लीव्स के साथ बना यह ब्लाउज काफी गॉर्जियस लग रहा है। फ्रंट बटन के साथ इस पैटर्न में ब्लाउज आप स्कूल के साथ-साथ किसी इवेंट में भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: KritiSanon@instagram
Hindi

रफल नेकलाइन ब्लाउज

छोटे-मोटे इवेंट या फिर स्कूल फंक्शन में आप शियरी फैब्रिक में बने रफल नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह काफी क्लासिक लुक देता है। प्लेन साड़ी के साथ ये ब्लाउज डिजाइन गुड चॉइस है।

Image credits: social media

पतंग, डोर और खुशियों की छाप, मकर संक्रांति स्पेशल मेहंदी डिजाइन

महंगी गोटा पट्टी भी हो सकती है बर्बाद! इन 5 मेंटेनेंस का रखें ध्यान

घुमाकर बालों को बनाएं फैंसी 6 हेयरस्टाइल, Wrapped Ponytail की होगी तारीफ

मकर संक्रांति पर पाएं गोल्डन ग्लो, 6 सनफ्लावर हेयरस्टाइल के साथ