ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हिना का हिट लुक, शिमरी साड़ी में ठहरीं नजरें
Other Lifestyle Jan 15 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
हिना खान का नया अवतार
कैंसर सर्वाइवर हिना खान इन दिनों बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। हाल ही में वो साड़ी में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम में पोस्ट की, जिसमें उनका एक अलग अवतार देखने को मिला।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेकलाइन ब्लाउज में हिना
हिना ने शिमरी साड़ी के साथ सैटिन ब्लाउज पहन रखा था। ब्लाउज का नेकलाइन डीप और वाइल्ड था। स्लीव्स को शॉर्ट रखने की जगह फुल हैंड रखा गया था, जिसकी वजह से उसकी ब्यूटी और बढ़ गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
कॉफी ब्राउन शिमरी साड़ी
हिना खान ने कॉफी ब्राउन शिमरी साड़ी को काफी खूबसूरती से कैरी किया था। इस तरह की साड़ी आप भी रिसेप्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हिना का डस्की मेकअप
हिना खान ने मेकअप को हल्का डस्की टोन में रखा और आंखों को स्मोकी लुक दिया। वहीं ब्राउन शेड की लिपस्टिक उनके पूरे लुक को खूबसूरती से कंप्लीट कर रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट हेयर
हिना खान ने साड़ी के साथ अपने शॉर्ट हेयर को हल्का वेबी टच दिया था। बिदाउट नेकलेस वो ब्लाउज में अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
हिना खान के लुक करें रिक्रिएट
हिना खान की तरह आप भी शिमरी साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। 3000 रु के अंदर आप इस डिजाइन की साड़ी ले सकती हैं। ब्लाउज आप सैटिन के कपड़े से टेलर से सिलवा कर रख सकती हैं।