गुलाब की खुशबू से महकेगी जुल्फें, करें रोज हेयरस्टाइल के 5 डिजाइन
Other Lifestyle Jan 15 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
ओपन हेयर साइड रोज
खुले बालों में कान के पास एक गुलाब लगाएं, चाहें तो आप बालों को कर्ली स्टाइल कर सकते हैं। इस हेयर स्टाइल से इंस्टेंट ग्लैम और ट्रेंडी अपील मिलती है।
Image credits: gemini
Hindi
क्लासिक जुड़ा विद रोज
सिंपल जुड़ा बनाकर उसके चारों ओर गुलाब के फुल लगाएं। शादी या पूजा के लिए रॉयल लुक देगा, इस तरह के हेयरस्टाइल को आप शादी-पार्टी के लिए कर सकती हैं।
Image credits: gemini
Hindi
साइड ब्रेड विद रोज
लूज साइड ब्रेड बनाकर उसके साथ छोटे-छोटे गुलाब के फुल लगाएं। ये हेयरस्टाइल सॉफ्ट और रोमांटिक लगता है, जिसे आप गाउन या ड्रेस के साथ वियर कर सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
लो बन विद रोज
सेंटर या साइड पार्टिंग के साथ लो बन बनाएं और उसमें एक या दो गुलाब लगाएं। ये लुक ऑफिस और ट्रेडिशनल दोनों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: gemini
Hindi
हाफ-अप रोज स्टाइल
आधे खुले और आधे बंधे बालों में छोटे-छोटे गुलाब के फूल लगाएं। कॉलेज और डे टाइम आउटिंग के लिए बेस्ट ये बेस्ट है, आप चाहें, तो इसे गाउन और ड्रेस के लिए बना सकती हैं।