Hindi

गुलाब की खुशबू से महकेगी जुल्फें, करें रोज हेयरस्टाइल के 5 डिजाइन

Hindi

ओपन हेयर साइड रोज

खुले बालों में कान के पास एक गुलाब लगाएं, चाहें तो आप बालों को कर्ली स्टाइल कर सकते हैं। इस हेयर स्टाइल से इंस्टेंट ग्लैम और ट्रेंडी अपील मिलती है।

Image credits: gemini
Hindi

क्लासिक जुड़ा विद रोज

सिंपल जुड़ा बनाकर उसके चारों ओर गुलाब के फुल लगाएं। शादी या पूजा के लिए रॉयल लुक देगा, इस तरह के हेयरस्टाइल को आप शादी-पार्टी के लिए कर सकती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

साइड ब्रेड विद रोज

लूज साइड ब्रेड बनाकर उसके साथ छोटे-छोटे गुलाब के फुल लगाएं। ये हेयरस्टाइल सॉफ्ट और रोमांटिक लगता है, जिसे आप गाउन या ड्रेस के साथ वियर कर सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

लो बन विद रोज

सेंटर या साइड पार्टिंग के साथ लो बन बनाएं और उसमें एक या दो गुलाब लगाएं। ये लुक ऑफिस और ट्रेडिशनल दोनों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

हाफ-अप रोज स्टाइल

आधे खुले और आधे बंधे बालों में छोटे-छोटे गुलाब के फूल लगाएं। कॉलेज और डे टाइम आउटिंग के लिए बेस्ट ये बेस्ट है, आप चाहें, तो इसे गाउन और ड्रेस के लिए बना सकती हैं।

Image credits: gemini

पटोला साड़ी पहन दिखाएं गुजराती ठाठ, चुनें 5 डिजाइन

मॉम का Party Night में दिखेगा ग्लैम लुक! चुनें श्वेता तिवारी से 6 ड्रेस

कॉकटेल पार्टी में गोल्डन निखार, ट्राय करें क्रिस्टल डिसूजा से 5 मेकअप

झड़ते डल बालों को दें नया लुक, कम उम्र दिखाएंगे भाग्यश्री से 6 हेयरलुक