Hindi

वूलन सूट के चुनें 5 डिजाइंस, विंटर वार्डरोब लगेगा Wow

Hindi

5 ट्रेंडी वूलन सूट डिजाइंस

सर्दियों में स्टाइल और कम्फर्ट दोनों चाहती हैं, तो वूलन सूट से बेहतर कुछ नहीं। देखें वूलन सूट के 5 ट्रेंडी डिजाइंस, जो सर्दियों में आपको स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेट कट एम्ब्रॉयडर्ड वूलन सूट

स्ट्रेट कट वूलन सूट ऑफिस वियर और डेली यूज के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। हल्की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी या बूटियों के साथ ये सूट सिंपल लेकिन क्लासी लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ए-लाइन प्रिंटेड वूलन सूट

ए-लाइन वूलन सूट हर बॉडी टाइप पर अच्छे लगते हैं। फ्लोरल या ज्योमेट्रिक प्रिंट वाले डिजाइन आपके विंटर लुक को फ्रेश और यंग फील देते हैं। इसमें मिनिमल ज्वेलरी चुनें ताकि लुक ओवर न लगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लाजो स्टाइल वूलन सूट

अगर आप कुछ मॉडर्न ट्राय करना चाहती हैं, तो वूलन कुर्ता और प्लाजो सेट परफेक्ट रहेगा। यह डिजाइन न सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि पूरे दिन कंफर्ट भी रहता है। इसे स्टोल के साथ कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग कुर्ता वूलन सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

लॉन्ग कुर्ता और कंट्रास्ट दुपट्टे वाला वूलन सूट दिखने में बेहद एलिगेंट लगता है। यह डिजाइन सर्दियों में फेस्टिव और सेमी-फॉर्मल लुक देता है। इसे पोटली बैग संग पहनेंगी तो गजब लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क बूट प्रिंट वूलन सूट

वूलन सूट सर्दियों का सबसे स्टाइलिश ऑप्शन माना जाता है। इस तरह का स्टाइलिश लेस वर्क बूट प्रिंट वूलन सूट प्रीमियम लुक देता है। जितना हैवी दुपट्टा होगा, लुक उतना ही स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: pinterest

ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हिना का हिट लुक, शिमरी साड़ी में सबकी नजरें ठहरीं

गुलाब की खुशबू से महकेगी जुल्फें, करें रोज हेयरस्टाइल के 5 डिजाइन

पटोला साड़ी पहन दिखाएं गुजराती ठाठ, चुनें 5 डिजाइन

मॉम का Party Night में दिखेगा ग्लैम लुक! चुनें श्वेता तिवारी से 6 ड्रेस