साड़ी में लगेंगी पावरफुल नारी, चुनें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी डिजाइन
Other Lifestyle Jan 16 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ब्लैक फ्रिंज साड़ी
ब्लैक फ्रिंज साड़ी में रानी मुखर्जी पावरफुल लुक दिखा रही हैं। साड़ी के बॉटम में ब्लैक फ्रिंज ऐड है, वहीं बॉर्डर पर लेस का काम किया गया है। पर्ल नेकलेस लुक को पूरा कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राउन सिल्क साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर
चौड़े गोल्डन बॉर्डर से सजी साड़ी में रानी क्लासिकल लुक दे रही हैं। ब्राउन सिल्क साड़ी को स्टाइल करके आप किसी भी इवेंट में शिरकत कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल पेपर सिल्क साड़ी
पेस्टल पेपर सिल्क में रानी फ्लोइंग लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर टच दिया गया है। ‘मर्दानी-3’ की अदाकारा ने साड़ी संग सिल्वर ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
बंगाली कॉटन साड़ी
बंगाली कॉटन साड़ी में रानी सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। टीचर के लिए यह साड़ी डिजाइन बेस्ट है। एक सशक्त नारी की पहचान इस तरह की साड़ी होती है।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी ऑरेंज साड़ी
बनारसी ऑरेंज साड़ी में रानी गॉर्जियस लग रही हैं। वेडिंग फंक्शन के लिए आप इस तरह की बनारसी ऑरेंज साड़ी खरीद सकती हैं। गोल्डन जरी के साथ साड़ी को बनाया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी
फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी आप डेली वियर में ट्राई कर सकती हैं। सेम पैटर्न में साड़ी आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड प्लेन सैटिन साड़ी
रेड कलर की सैटिन साड़ी आप डेट नाइट के लिए चुन सकती हैं। वेलटाइन डे 2026 पर आप इस तरह की साड़ी पहनकर पिया का जिया चुरा सकती हैं।