Hindi

फ्रिजी नहीं दिखेंगे कर्ली हेयर, स्कार्फ से बनाएं 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

Hindi

ट्रेंडी स्कार्फ हेयर स्टाइल

घुंघराले बालों को फ्लॉन्ट करने के लिए और ऊपर से फ्रिजिनेस को छुपाने के लिए आप सैटिन का प्रिंटेड स्कार्फ लेकर इस तरह से उसे अपने सिर पर बांध सकते है। नीचे से बालों को ओपन छोड़ें।

Image credits: Instagram@teliskikerishairandbeauty
Hindi

स्कार्फ से चोटी बनाएं

अगर आपके बाल गंदे और फ्रिजी हो रहे हैं और आप इन्हें धोना नहीं चाहते हैं, तो स्कार्फ लेकर उसके साथ आप गुथ की चोटी बनाएं। नीचे से इसमें एक नॉट बांधे और सामने से कुछ फ्लिक्स निकालें।

Image credits: Instagram@gnm_hair_lab
Hindi

बो डिजाइन हेयर स्टाइल

कर्ली बालों में इस तरह की हेयर स्टाइल बहुत ही स्टाइलिश लगती है। बालों में एक पोनीटेल बनाकर नीचे स्कार्फ बांधे। इसे रोल करते हुए जूड़ा बनाएं और एक बो जैसा स्टाइल क्रिएट करें।

Image credits: Instagram@ai___saitoo
Hindi

स्कार्फ से बनाएं हेयर बन

अगर आपके बाल छोटे हैं और आप इन्हें घना दिखाना चाहते हैं, तो छोटे बालों में स्कार्फ बांधकर इसे रेप करें और इसका जूड़ा बनाएं। सामने से बालों में कुछ फ्लिक्स निकालें।

Image credits: Instagram@ai___saitoo
Hindi

हाफ पोनी विद स्कार्फ स्टाइल

अपने बालों में हाफ पोनीटेल बनाकर नीचे के बालों को ओपन छोड़ें। ऊपर से इसमें सैटिन का प्रिंटेड स्कार्फ बांधे। सामने से कुछ लट निकाले और अपनी ट्रेंडी हेयर स्टाइल को पूरा करें।

Image credits: Instagram@velvetvntg
Hindi

पोनीटेल विद स्कार्फ

वर्किंग वुमन पर सिंपल ऑफिस लुक के लिए आप स्कार्फ से इस तरह की हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। एक लो पोनीटेल बनाएं, इसके ऊपर व्हाइट कलर का प्रिंटेड स्कार्फ बांधे।

Image credits: Instagram@tima.lovers
Hindi

पोल्का डॉट स्कार्फ

अपने सिंपल से जूड़े को एलीवेट करने के लिए आप सैटिन या जॉर्जेट का ब्लैक और व्हाइट पोल्का डॉट वाला स्कार्फ भी चुन सकते हैं। इसे जूड़े के ऊपर रेप करें और नीचे नॉट बांधकर ओपन छोड़ें।

Image credits: Instagram@tima.lovers

विंटर में गर्माहट के साथ फैशन भी प्लस, चुनें हिना खान से 6 ब्लाउज

साड़ी में लगेंगी पावरफुल नारी, ट्राई करें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी डिजाइन

न्यूड से लेकर रेड तक, सारा अली खान के 5 लिपस्टिक शेड्स

बसंत में आएगी घर में फूलों की बहार, लगाइए फ्लोरल प्रिंट पर्दे