घुंघराले बालों को फ्लॉन्ट करने के लिए और ऊपर से फ्रिजिनेस को छुपाने के लिए आप सैटिन का प्रिंटेड स्कार्फ लेकर इस तरह से उसे अपने सिर पर बांध सकते है। नीचे से बालों को ओपन छोड़ें।
अगर आपके बाल गंदे और फ्रिजी हो रहे हैं और आप इन्हें धोना नहीं चाहते हैं, तो स्कार्फ लेकर उसके साथ आप गुथ की चोटी बनाएं। नीचे से इसमें एक नॉट बांधे और सामने से कुछ फ्लिक्स निकालें।
कर्ली बालों में इस तरह की हेयर स्टाइल बहुत ही स्टाइलिश लगती है। बालों में एक पोनीटेल बनाकर नीचे स्कार्फ बांधे। इसे रोल करते हुए जूड़ा बनाएं और एक बो जैसा स्टाइल क्रिएट करें।
अगर आपके बाल छोटे हैं और आप इन्हें घना दिखाना चाहते हैं, तो छोटे बालों में स्कार्फ बांधकर इसे रेप करें और इसका जूड़ा बनाएं। सामने से बालों में कुछ फ्लिक्स निकालें।
अपने बालों में हाफ पोनीटेल बनाकर नीचे के बालों को ओपन छोड़ें। ऊपर से इसमें सैटिन का प्रिंटेड स्कार्फ बांधे। सामने से कुछ लट निकाले और अपनी ट्रेंडी हेयर स्टाइल को पूरा करें।
वर्किंग वुमन पर सिंपल ऑफिस लुक के लिए आप स्कार्फ से इस तरह की हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। एक लो पोनीटेल बनाएं, इसके ऊपर व्हाइट कलर का प्रिंटेड स्कार्फ बांधे।
अपने सिंपल से जूड़े को एलीवेट करने के लिए आप सैटिन या जॉर्जेट का ब्लैक और व्हाइट पोल्का डॉट वाला स्कार्फ भी चुन सकते हैं। इसे जूड़े के ऊपर रेप करें और नीचे नॉट बांधकर ओपन छोड़ें।