आप लॉन्ग केप के साथ वी नेक ब्लाउज विंटर पार्टी के लिए चुन सकती हैं। ऐसे लुक में फैशन भी बरकरार रहेगा और ठंड भी नहीं लगेगी।
आप डीप नेक साथ साथ यू नेकलाइन या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज न सिर्फ आपको खूबसूरत दिखाएंगे बल्कि गर्माहट भी देंगे।
हिना खान की तरह अपनी अलमारी में बोटनेटल ब्लैक ब्लाउज जरूर रखें। ये किसी भी साड़ी के साथ पेयर किए जा सकते हैं।
फिगर को एक्सपोज करना है तो हिना खान के ब्रालेट स्टाइल वी नेक ब्लाउज को चुना जा सकता है।
ब्लू ब्लाउज के स्लीव बॉर्डर में कढ़ाई की गई है। साथ ही वी नेकलाइन इसे सबसे अलग दिखा रही है।
अगर फुल स्लीव ब्लाउज नहीं पहनना है तो आप 3/4 स्लीव ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ऐसे स्लीव में मेहंदी के साथ ही हाथ में पहनी बैंगल एक्सपोज होती हैं।
साड़ी में लगेंगी पावरफुल नारी, ट्राई करें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी डिजाइन
न्यूड से लेकर रेड तक, सारा अली खान के 5 लिपस्टिक शेड्स
बसंत में आएगी घर में फूलों की बहार, लगाइए फ्लोरल प्रिंट पर्दे
इंस्टाग्राम जैसा चाहिए ब्लर लुक? अपनाएं ये मेकअप स्टेप्स