Hindi

विंटर में गर्माहट के साथ फैशन भी प्लस, चुनें हिना खान से 6 ब्लाउज

Hindi

लॉन्ग केप के साथ वी नेक ब्लाउज

आप लॉन्ग केप के साथ वी नेक ब्लाउज विंटर पार्टी के लिए चुन सकती हैं। ऐसे लुक में फैशन भी बरकरार रहेगा और ठंड भी नहीं लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक फुल स्लीव ब्लाउज

आप डीप नेक साथ साथ यू नेकलाइन या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज न सिर्फ आपको खूबसूरत दिखाएंगे बल्कि गर्माहट भी देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन बोटनेक ब्लाउज

हिना खान की तरह अपनी अलमारी में बोटनेटल ब्लैक ब्लाउज जरूर रखें। ये किसी भी साड़ी के साथ पेयर किए जा सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सीक्वेन वी नेक ब्लाउज

फिगर को एक्सपोज करना है तो हिना खान के ब्रालेट स्टाइल वी नेक ब्लाउज को चुना जा सकता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

एंब्रॉयडरी स्लीव ब्लू ब्लाउज

ब्लू ब्लाउज के स्लीव बॉर्डर में कढ़ाई की गई है। साथ ही वी नेकलाइन इसे सबसे अलग दिखा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

3/4 स्लीव ब्लाउज

अगर फुल स्लीव ब्लाउज नहीं पहनना है तो आप 3/4 स्लीव ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ऐसे स्लीव में मेहंदी के साथ ही हाथ में पहनी बैंगल एक्सपोज होती हैं।

Image credits: instagram

साड़ी में लगेंगी पावरफुल नारी, ट्राई करें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी डिजाइन

न्यूड से लेकर रेड तक, सारा अली खान के 5 लिपस्टिक शेड्स

बसंत में आएगी घर में फूलों की बहार, लगाइए फ्लोरल प्रिंट पर्दे

इंस्टाग्राम जैसा चाहिए ब्लर लुक? अपनाएं ये मेकअप स्टेप्स