मृणाल ठाकुर से 7 यूनिक इयररिंग्स डिजाइंस, राउंड फेस के लिए है परफेक्ट
Other Lifestyle Jan 16 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ओवल शेप सिल्वर इयररिंग्स
ग्लैम+मॉर्डन लुक के लिए आप सिल्वर इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ओवल शेप में बने बिग साइज सिल्वर स्टड में बारीक कटिंग की गई है। वेस्टर्न या फिर इंडियन ड्रेस के साथ इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेटमेंट इयररिंग्स
इस स्टेटमेंट इयररिंग्स में पिंक बीड्स और एडी टच का सुंदर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। यह राउंड फेस को शार्प कट देता है। लॉन्ग ड्राप इयररिंग्स हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायर शेप पर्ल इयररिंग्स
स्टड में ही ड्राप इयररिंग्स भी काफी प्यारा लगता है। व्हाइट स्क्वायर शेप ड्रॉप इयररिंग्स आप सूट या वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लिंक चेन गोल्ड टोन इयररिंग्स
इन गोल्ड-टोन स्टेटमेंट इयररिंग्स में लिंक-चेन डिजाइन दिया गया है, जो लुक को बोल्ड और मॉडर्न टच देता है। लॉन्ग ड्रॉप स्टाइल चेहरे की शार्पनेस को उभारता है।
Image credits: instagram
Hindi
3 लेयर्ड झुमका
राउंड फेस पर एथनिक वियर के साथ झुमका काफी गॉर्जियस लुक क्रिएट करता है। 3 लेयर्ड झुमका आप गोल्ड में या फिर गोल्ड प्लेटिंग में चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड स्नेक स्टड
राउंड फेस को एलिगेंट और मॉर्डन लुक देने के लिए आप इस तरह की इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। गोल्ड टोन में स्नेक स्टड इन दिनों ट्रेंड में भी है।