Hindi

पतली काया भी लगेगी कर्वी! कृति सेनन से सीखें वेलवेट साड़ी स्टाइलिंग

Hindi

हैवी वेलवेट फैब्रिक चुनें

पतली बॉडी के लिए सॉफ्ट नहीं, बल्कि थोड़ा हैवी वेलवेट चुनें। यह बॉडी पर अच्छी तरह बैठता है और नेचुरल कर्व्स को उभारता है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट साड़ी को लो-वेस्ट ड्रेप करें

हाई वेस्ट की जगह थोड़ा लो-वेस्ट ड्रेपिंग हिप्स को कर्वी दिखाती है। इसलिए हमेशा लो वेस्ट ड्रेप करें ताकी कमर और काया का कर्व अच्छे से दिखे।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रॉड बॉर्डर या एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनें

पतली काया पर चौड़ी बॉर्डर, गोल्ड जरी या हैवी वर्क वाली वेलवेट साड़ी बॉडी को भरा-भरा लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रक्चर्ड और पैडेड ब्लाउज पहनें

डीप नेक, स्वीटहार्ट या स्क्वायर नेकलाइन वाला पैडेड ब्लाउज अपर बॉडी को कर्वी दिखाता है और वेलवेट साड़ी के साथ परफेक्ट बैलेंस बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीक लेकिन ज्यादा पतली प्लेट्स न बनाएं

बहुत पतली प्लेट्स बनाने से बॉडी और स्लिम दिखती है। मीडियम चौड़ाई की प्लेट्स रखें ताकि वेलवेट की वॉल्यूम नजर आए।

Image credits: Instagram

Mrunal Thakur से 7 यूनिक इयररिंग्स डिजाइंस, राउंड फेस के लिए है परफेक्ट

छोटे बालों में भी पक्का स्टाइल की गारंटी! चुनें मृणाल ठाकुर से 6 हेयर लुक

बिल्कुल फ्रिजी नहीं दिखेंगे कर्ली हेयर, स्कार्फ से बनाएं 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

विंटर में गर्माहट के साथ फैशन भी प्लस, चुनें हिना खान से 6 ब्लाउज