Hindi

लॉन्ग हेयर के लिए 6 Bun Hairstyle, ऑफ्टर मैरेज दिखाएं क्लासिक लुक

Hindi

बन हेयरस्टाइल

बन हेयरस्टाइल एथनिक या फिर वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट के साथ खूबसूरत लगती है। बस बन स्टाइल आउटफिट से मैच करना चाहिए।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लो ट्विस्ट बन

साड़ी या लहंगा के साथ लो ट्विस्ट बन बहुत ही शानदार लगते हैं। पोनी टेल बनाकर फिर बालों का डिवाइड करके इस तरह का ट्विस्ट बन बनाया जाता है। नीचे फ्लावर पिन से सिक्योर करें।बैलेरीना बन

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड विद हाई बन

बालों को चारों तरफ से फ्रेंच ब्रेड बनाकर हाई बन बहुत ही सुंदर लगते हैं। ट्विस्ट करके हाई बन बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

लो ट्विस्ट बन

लो ट्विस्ट बन सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देता है। क्लासिक लो बन फ्लोरल हेयर एक्सेसरी के साथ चेहरे की ग्रेस को उभारता है और ओवरऑल लुक में रॉयल टच जोड़ता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एम्बेलिश्ड लो बन

पर्ल एम्बेलिश्ड लो बन बेहद एलिगेंट और रॉयल लुक देता है, जो ब्राइडल और हेवी एथनिक आउटफिट के साथ परफेक्ट लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

बैलेरीना बन

बैलेरीना बन को टाइट करके बनाया जाता है। इसमें बालों को चिपका के रखा जाता है। ऑफिस गोइंग गर्ल या डांसर इस तरह के हेयरस्टाइल करना पसंद करती हैं।

Image credits: Gemini AI

सोने-चांदी सा चेहरे पर दिखेगा नूर, ट्राई करें काजोल से 7 सलवार-सूट

ब्लेंडिंग का दिखेगा कमाल, चुनें निक्की तंबोली से 6 आईमेकअप लुक

उलझे कर्ली बालों की नो टेंशन, देखें बेटी के स्कूल लिए 5 ट्रेंडी हेयरडो

पतली काया भी लगेगी कर्वी! कृति सेनन से सीखें वेलवेट साड़ी स्टाइलिंग