Hindi

मेकअप आर्टिस्ट नहीं बताएगी सीक्रेट, 5 टिप्स से आंखें दिखेंगी बड़ी+लंबी

Hindi

आइब्रो को सही शेप दें

थोड़ी उठी हुई और साफ आइब्रो आंखों को नेचुरली बड़ा दिखाती हैं। बहुत मोटी या बहुत नीचे बनी आइब्रो अवॉइड करें।

Image credits: gemini
Hindi

लैश कर्लर और मस्कारा का सही इस्तेमाल

लैश कर्लर से पलकों को ऊपर उठाएं और मस्कारा सिर्फ ऊपर की लैशेज पर लगाएं-आंखें बड़ी और फ्रेश लगेंगी।

Image credits: gemini
Hindi

आईलाइनर को पतला रखें

ऊपर की लैश लाइन पर पतली लाइन बनाएं और बाहरी कोने पर हल्का सा विंग दें। मोटा लाइनर आंखों को छोटा दिखाता है।

Image credits: gemini
Hindi

आईशैडो में लाइट-डार्क ग्रेडिएंट रखें

आंख के अंदरूनी कोने पर लाइट शेड और बाहर की ओर डार्क शेड लगाने से आंखें चौड़ी लगती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

वॉटरलाइन में व्हाइट/न्यूड काजल लगाएं

ब्लैक काजल की जगह व्हाइट या न्यूड काजल लगाने से आंखें तुरंत खुली और बड़ी दिखती हैं। ये ट्रिक हर किसी को नहीं पता, अगर व्हाइट नहीं पसंद तो न्यूड बेस्ट है।

Image credits: gemini

सिर्फ 6 साड़ियां और हर Gen Z गर्ल दिखेंगी स्टाइलिश और ग्लैमरस

बसंत पंचमी 2026 पर हाथों में खिलाएं कमल, लगाएं ये लेटेस्ट लोटस मेहंदी डिजाइन

कम वॉल्यूम बालों को मिलेगा भरा-भरा लुक, चुनें जैकलीन से 6 हेयरस्टाइल

Office Hairstyle: वर्किंग वूमेन जरूर ट्राई करें ये 6 बेस्ट हेयरस्टाइल