मेकअप आर्टिस्ट नहीं बताएगी सीक्रेट, 5 टिप्स से आंखें दिखेंगी बड़ी+लंबी
Other Lifestyle Jan 17 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
आइब्रो को सही शेप दें
थोड़ी उठी हुई और साफ आइब्रो आंखों को नेचुरली बड़ा दिखाती हैं। बहुत मोटी या बहुत नीचे बनी आइब्रो अवॉइड करें।
Image credits: gemini
Hindi
लैश कर्लर और मस्कारा का सही इस्तेमाल
लैश कर्लर से पलकों को ऊपर उठाएं और मस्कारा सिर्फ ऊपर की लैशेज पर लगाएं-आंखें बड़ी और फ्रेश लगेंगी।
Image credits: gemini
Hindi
आईलाइनर को पतला रखें
ऊपर की लैश लाइन पर पतली लाइन बनाएं और बाहरी कोने पर हल्का सा विंग दें। मोटा लाइनर आंखों को छोटा दिखाता है।
Image credits: gemini
Hindi
आईशैडो में लाइट-डार्क ग्रेडिएंट रखें
आंख के अंदरूनी कोने पर लाइट शेड और बाहर की ओर डार्क शेड लगाने से आंखें चौड़ी लगती हैं।
Image credits: gemini
Hindi
वॉटरलाइन में व्हाइट/न्यूड काजल लगाएं
ब्लैक काजल की जगह व्हाइट या न्यूड काजल लगाने से आंखें तुरंत खुली और बड़ी दिखती हैं। ये ट्रिक हर किसी को नहीं पता, अगर व्हाइट नहीं पसंद तो न्यूड बेस्ट है।