आजकल वेलवेट सूट सेट से लुक ओवर नहीं लगता और पहनने में भी कम्फर्ट बना रहता है। आप भी ऐसे सूट खरीदने का मन बना रही हैं जिसमें ग्रेस दिखे तो 5 वेलवेट सूट सेट बेस्ट चॉइस हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रॉयल सॉलिड कलर वेलवेट दुपट्टा सेट
सॉलिड कलर वेलवेट दुपट्टे के साथ सिंपल कुर्ता-सलवार या स्ट्रेट पैंट सूट यंग ऐज में बेहद क्लासी लगता है। मरून, एमराल्ड ग्रीन, नेवी ब्लू और डीप प्लम जैसे शेड्स चेहरे पर निखार लाते है।
Image credits: Asianet News
Hindi
रॉयल ब्लू अनारकली वेलवेट सूट
बिना ज्यादा एम्बेलिशमेंट के भी रॉयल फील चाहिए तो ऐसा रॉयल ब्लू अनारकली वेलवेट सूट चुनें। यह लुक छोटे फेस्टिव फंक्शन या फैमिली गेदरिंग के लिए परफेक्ट रहता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वेलवेट दुपट्टा सूट
अगर आप फैंसी टच चाहती हैं लेकिन बहुत ज्यादा हैवी नहीं, तो एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाला वेलवेट दुपट्टा बेस्ट चॉइस है। हल्की जरी या थ्रेड वर्क बॉर्डर सूट को एलिगेंट लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस वर्क फुल स्लीव वेलवेट सूट
यंग गर्ल्स के लिए यह लेस वर्क फुल स्लीव वेलवेट सूट स्टाइल बेस्ट है क्योंकि यह ट्रेडिशनल भी लगता है और मॉडर्न भी। आप इसे नेट दुपट्टा के साथ कैरी करेंगी तो कमाल लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर प्लेन वेलवेट सूट
प्लेन वेलवेट कुर्ता-पैंट पेयर करने पर बैलेंस लुक देते हैं। वेलवेट की सॉफ्ट शाइन के साथ ऐसा यूनिक नेकलाइन ट्राय करेंगी तो लुक निखरकर आएगा। ये आपको इंस्टेंट फेस्टिव फील देगा।