सर्दियों में 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक, ग्लो बढ़ाएगा अलग
Other Lifestyle Jan 18 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक
महंगे क्रीम-सीरम भी कई बार फेल हो जाते हैं ये सिर्फ कोटिंग देते हैं। लेकिन एक ऐसा घरेलू फेस पैक है, जो स्किन को रूट लेवल से रिपेयर करता है। 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक।
Image credits: pinterest
Hindi
मैजिक फेस पैक कौनसा
आखिर वो मैजिक फेस पैक कौन सा है? इसके लिए आपको मलाई, शहद और चावल का आटा चाहिए। यह कॉम्बिनेशन आयुर्वेद और मॉडर्न स्किन साइंस दोनों को फॉलो करता है।
Image credits: instagram
Hindi
फेस पैक बनाने का तरीका
1 चम्मच कच्ची मलाई
1 चम्मच शुद्ध शहद
1 चम्मच चावल का बारीक आटा
तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और स्मूद पेस्ट बनाएं। फेस और नेक पर पतली लेयर लगाकर 15–20 मिनट छोड़ दें।