Hindi

सर्दियों में 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक, ग्लो बढ़ाएगा अलग

Hindi

99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक

महंगे क्रीम-सीरम भी कई बार फेल हो जाते हैं ये सिर्फ कोटिंग देते हैं। लेकिन एक ऐसा घरेलू फेस पैक है, जो स्किन को रूट लेवल से रिपेयर करता है। 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक।

Image credits: pinterest
Hindi

मैजिक फेस पैक कौनसा

आखिर वो मैजिक फेस पैक कौन सा है? इसके लिए आपको मलाई, शहद और चावल का आटा चाहिए। यह कॉम्बिनेशन आयुर्वेद और मॉडर्न स्किन साइंस दोनों को फॉलो करता है।

Image credits: instagram
Hindi

फेस पैक बनाने का तरीका

  • 1 चम्मच कच्ची मलाई
  • 1 चम्मच शुद्ध शहद
  • 1 चम्मच चावल का बारीक आटा

तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और स्मूद पेस्ट बनाएं। फेस और नेक पर पतली लेयर लगाकर 15–20 मिनट छोड़ दें।

Image credits: pexels
Hindi

कैसे करता है ये फेस पैक कमाल?

मलाई -

  • स्किन की डीप ड्राइनेस ठीक
  • स्किन बैरियर मजबूत बनाती है

शहद – 

  • एंटीबैक्टीरियल
  • स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट

चावल का आटा –

  • डेड स्किन हटाता है
  • नेचुरल ग्लो बढ़ाता है
  • स्किन टोन को इवन करता है
Image credits: pexels
Hindi

इन स्किन प्रॉब्लम में असर दिखेगा

  • ड्राई और रफ स्किन 
  • डल और थकी हुई स्किन 
  • व्हाइट पैचेज
  • हल्की पिग्मेंटेशन 
  • सर्दियों की खुजली

2–3 बार इस्तेमाल में फर्क दिखने लगता है।

Image credits: freepik

मेकअप लगाने के 4 हैक, देंगे पार्लर वाली फिनिश

सवा मीटर से 1 इंच ज्यादा कपड़े की नहीं पड़ेगी जरूरत! चुनें 6 बैक ब्लाउज

यंग ऐज में दिखेगा ग्रेस, बनवाएं 6 फैंसी वेलवेट-दुपट्टा सूट सेट

मेकअप आर्टिस्ट नहीं बताएगी सीक्रेट, 5 टिप्स से आंखें दिखेंगी बड़ी+लंबी