हम अच्छे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, फिर भी मेकअप वैसा नहीं दिखता जैसा पार्लर में लगता है। इसकी वजह है पावरफुल मेकअप ट्रिक्स, जो आम लोग नहीं जानते। इससे मेकअप प्रोफेशनल फिनिश देगा।
Image credits: social media
Hindi
स्मूद मेकअप के लिए हैक
फाउंडेशन से पहले चेहरे पर बर्फ या ठंडा पानी इस्तेमाल करना। मेकअप से पहले 30–40 सेकंड तक चेहरे पर आइस क्यूब रब करें या ठंडे पानी से फेस धो लें। इससे पोर्स टाइट हो जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फाउंडेशन लगाने की ट्रिक
मॉइस्चराइजर में 1 बूंद फेस ऑयल मिलाकर लगाना। अपने रेगुलर मॉइस्चराइज़र में एक बूंद आर्गन ऑयल या स्क्वालेन ऑयल मिलाकर लगाती हैं, तो स्किन अंदर से प्लंप दिखती है।
Image credits: social media
Hindi
ड्राई या केकी नहीं दिखेगा मेकअप
पाउडर लगाने से पहले हल्का सा फेस मिस्ट स्प्रे करना। आप फाउंडेशन और कंसीलर के बाद हल्का मिस्ट करती हैं और फिर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाती हैं, तो मेकअप ज्यादा स्मूद और नेचुरल दिखता है।
Image credits: instagram
Hindi
इनर ग्लो की ट्रिक
पहले हल्का क्रीम ब्लश उंगलियों से गालों पर टैप करें, फिर उसी शेड का पाउडर ब्लश बहुत हल्के हाथ से ऊपर से लगाएं। इससे कलर स्किन में लॉक हो जाता है और घंटों तक फ्रेश रहता है।
Image credits: instagram
Hindi
असरदार हैक्स से सुंदर दिखेगा मेकअप
इन छोटे-छोटे लेकिन असरदार हैक्स से मेकअप न सिर्फ ज्यादा सुंदर दिखेगा, बल्कि लंबे समय तक टिका भी रहेगा। जब आप अगली बार मेकअप करें, तो ये प्रो-सीक्रेट्स भी जरूर अपनाएं।