Hindi

चुनें जूत्ती की 5 लेटेस्ट डिजाइन, शारारा-पटियाला सूट की बढ़ जाएगी शान

Hindi

कढ़ाई वर्क वाली जूत्ती

कढ़ाई वर्क वाली जूती दुल्हनों के लिए या नई दुल्हनों के लिए बेस्ट है। इसका मिनिमल लेकिन हैवी वर्क आउटफिट को ट्रेंडी लुक देता है।

Image credits: gemini
Hindi

फ्लोरल कढ़ाई वर्क जूत्ती

फ्लोरल कढ़ाई वाली जूती भी आजकल ट्रेंड में है, ये सूट ही नहीं साड़ी के साथ भी अच्छी लगती है। 500-800 के बीच ऐसी जूत्ती मिल जाएगी।

Image credits: gemini
Hindi

मोती वर्क सफेद जूत्ती

मोती वर्की वाली ये सफेद जूती भी सिंपल सोबर और स्टाइलिश है। इस तरह की जूती डार्क कलर के बॉटम वियर के साथ जचती है।

Image credits: Instagram@khannapunjabijutti
Hindi

वेलवेट जूत्ती

शादी प्रीट में सूट के लिए बढ़िया जूती चाहिए तो आप इस तरह की सुंदर वेलवेट स्टाइल में जूती ले सकती हैं। ये सर्दियों की शादी के लिए बेस्ट डिजाइन है।

Image credits: Instagram@fulkari_collection
Hindi

ओपन स्टाइल जूत्ती

बीडेड वर्क वाली ये सुंदर ओपन स्टाइल जूती पहनने में कंफर्टेबल और सुंदर है। ये मल्टी कलर होने के साथ हर कलर के सूट के साथ फिट जाएगी।

Image credits: Instagram@charanpadukaofficial
Hindi

मिरर वर्क जूत्ती

मिरर के काम वाली जूत्ती इन दिनों काफी पसंद की जा रही है, शरारा, पटियाला या फिर अफगानी सूट के बहुत जचता है और पहनने में स्टाइलिश लगता है।

Image credits: pinterest

सर्दियों में 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक, ग्लो बढ़ाएगा अलग

मेकअप लगाने के 4 हैक, देंगे पार्लर वाली फिनिश

सवा मीटर से 1 इंच ज्यादा कपड़े की नहीं पड़ेगी जरूरत! चुनें 6 बैक ब्लाउज

यंग ऐज में दिखेगा ग्रेस, बनवाएं 6 फैंसी वेलवेट-दुपट्टा सूट सेट