कढ़ाई वर्क वाली जूती दुल्हनों के लिए या नई दुल्हनों के लिए बेस्ट है। इसका मिनिमल लेकिन हैवी वर्क आउटफिट को ट्रेंडी लुक देता है।
फ्लोरल कढ़ाई वाली जूती भी आजकल ट्रेंड में है, ये सूट ही नहीं साड़ी के साथ भी अच्छी लगती है। 500-800 के बीच ऐसी जूत्ती मिल जाएगी।
मोती वर्की वाली ये सफेद जूती भी सिंपल सोबर और स्टाइलिश है। इस तरह की जूती डार्क कलर के बॉटम वियर के साथ जचती है।
शादी प्रीट में सूट के लिए बढ़िया जूती चाहिए तो आप इस तरह की सुंदर वेलवेट स्टाइल में जूती ले सकती हैं। ये सर्दियों की शादी के लिए बेस्ट डिजाइन है।
बीडेड वर्क वाली ये सुंदर ओपन स्टाइल जूती पहनने में कंफर्टेबल और सुंदर है। ये मल्टी कलर होने के साथ हर कलर के सूट के साथ फिट जाएगी।
मिरर के काम वाली जूत्ती इन दिनों काफी पसंद की जा रही है, शरारा, पटियाला या फिर अफगानी सूट के बहुत जचता है और पहनने में स्टाइलिश लगता है।
सर्दियों में 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक, ग्लो बढ़ाएगा अलग
मेकअप लगाने के 4 हैक, देंगे पार्लर वाली फिनिश
सवा मीटर से 1 इंच ज्यादा कपड़े की नहीं पड़ेगी जरूरत! चुनें 6 बैक ब्लाउज
यंग ऐज में दिखेगा ग्रेस, बनवाएं 6 फैंसी वेलवेट-दुपट्टा सूट सेट