Hindi

तेजस्वी प्रकाश की फिशकट ड्रेस+साड़ीडिजाइंस, इंस्टेंट बढ़ा देगी 'लंबाई'

Hindi

सिल्वर फिशकट रेडी टू वियर साड़ी

किसी भी पार्टी की अगर आप जान बनना चाहती हैं, तो इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस को चुन सकती हैं। फिश शेप में बने स्कर्ट के साथ पल्लू जोड़ा गया है। ब्रालेट ब्लाउज इसे ग्लैमराइज कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

फिश शेप बरगंडी स्कर्ट विद पल्लू

फिश शेप बरगंडी स्कर्ट के साथ पल्लू को ऐड किया गया है। तेजस्वी ने इसके साथ ही लॉन्ग नेक हुक शिमरी जैकेट जोड़ा है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ वो गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फिश शेप स्कर्ट विद पल्लू

ब्लैक फिश शेप स्कर्ट के साथ पल्लू और बेल्ट जोड़कर तेजस्वी ना सिर्फ लंबी लग रही हैं, बल्कि बोल्ड लुक भी दे रही हैं। बीड्स से बने कलरफुल ब्रालेट ब्लाउज इसके साथ जोड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा विद साड़ी

अगर आपको इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पसंद है, तो शादी के फंक्शन में इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। हैवी वर्क न्यूड शरारा के साथ तेजस्वी ने प्लेन पल्लू जोड़ा है। ब्लाउज हॉल्टर नेक रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लेयर्ड स्कर्ट विद पल्लू

मेहंदी -संगीत फंक्शन में आप तेजस्वी के इस लुक को चुरा सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट लेयर्ड स्कर्ट के साथ पल्लू लुक काफी प्यारा लग रहा है। सिल्वर ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: instagram

स्कूल टीचर्स आज ही करें फोटो सेव, विद्या बालन की 6 साड़ी डिजाइंस

बसंत पंचमी पर कॉलेज गर्ल चुनें 6 वेलवेट सूट, गर्माहट+ स्टाइल का संगम

चुनें जूत्ती की 5 लेटेस्ट डिजाइन, शारारा-पटियाला सूट की बढ़ जाएगी शान

सर्दियों में 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक, ग्लो बढ़ाएगा अलग