Hindi

सिल्क स्कार्फ सजाने के स्टाइल से बदल जाएगा हेयर लुक! चुनें 6 स्टाइल

Hindi

बन को रैप करें सिल्क स्कार्फ से

कृति सेनन से सिल्क के पिंक स्कार्फ को येलो ड्रेस के साथ पेयर किया है। आप भी हेयर बन को कंट्रास्ट कलर के स्कार्फ से सजाएं और फ्रेश लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

लोअर पोनी में बांधे स्कार्फ

आप लोअर पोनीटेल में ड्रेस से मैच करता हुआ स्कार्फ बांध सकती हैं। भले ही बाल थोड़े छोटे हो लेकिन ये स्टाइल खूब लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रेड में जोड़े सिल्क स्कार्फ

पहले स्कार्फ को ट्राइंगल शेप में रैप करें और फिर खूबसूरत ब्रेड बनाएं। ये दिखने में काफी फैंसी लगेगा। 

Image credits: Instagram@gnm_hair_lab
Hindi

सिर के ऊपर बो लुक

आप मल्टीकलर स्कार्फ को अप बन के साथ स्टाइल करना चाहती हैं तो स्कार्फ से बो लुक क्रिएट करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्का डॉट स्कार्फ

अगर पोल्का डॉट ड्रेस पहन रही हैं, तो आपको पोल्का डॉट कंट्रास्ट स्कार्फ का यूज सिर को बांधने में करना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

मैसी बन में हेयरस्टाइल

मैसी बन में हेयरस्टाइल क्रिएट करना है, तो पहले स्कार्फ को बांधें और फिर पोनीटेल में स्कार्फ को मिलाकर बांध लें।

Image credits: pinterest

छोड़ें बोरिंग ड्रैपिंग, तापसी पन्नू की तरह अपनाएं फ्यूजन साड़ी लुक

बार-बार छूट जाती है लिपस्टिक? ये 6 हैक्स जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

तेजस्वी प्रकाश की फिशशेप ड्रेस + पल्लू, इंस्टेंट बढ़ा देगी 'लंबाई'

स्कूल टीचर्स आज ही करें फोटो सेव, विद्या बालन की 6 साड़ी डिजाइंस