कृति सेनन से सिल्क के पिंक स्कार्फ को येलो ड्रेस के साथ पेयर किया है। आप भी हेयर बन को कंट्रास्ट कलर के स्कार्फ से सजाएं और फ्रेश लुक पाएं।
आप लोअर पोनीटेल में ड्रेस से मैच करता हुआ स्कार्फ बांध सकती हैं। भले ही बाल थोड़े छोटे हो लेकिन ये स्टाइल खूब लगेगा।
पहले स्कार्फ को ट्राइंगल शेप में रैप करें और फिर खूबसूरत ब्रेड बनाएं। ये दिखने में काफी फैंसी लगेगा।
आप मल्टीकलर स्कार्फ को अप बन के साथ स्टाइल करना चाहती हैं तो स्कार्फ से बो लुक क्रिएट करें।
अगर पोल्का डॉट ड्रेस पहन रही हैं, तो आपको पोल्का डॉट कंट्रास्ट स्कार्फ का यूज सिर को बांधने में करना चाहिए।
मैसी बन में हेयरस्टाइल क्रिएट करना है, तो पहले स्कार्फ को बांधें और फिर पोनीटेल में स्कार्फ को मिलाकर बांध लें।
छोड़ें बोरिंग ड्रैपिंग, तापसी पन्नू की तरह अपनाएं फ्यूजन साड़ी लुक
बार-बार छूट जाती है लिपस्टिक? ये 6 हैक्स जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे
तेजस्वी प्रकाश की फिशशेप ड्रेस + पल्लू, इंस्टेंट बढ़ा देगी 'लंबाई'
स्कूल टीचर्स आज ही करें फोटो सेव, विद्या बालन की 6 साड़ी डिजाइंस