Hindi

नेकलेस के टूटे मोती को बालों में सजाकर बनाएं ये 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

Hindi

मोतियों से बनाएं ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल

आपके बाल स्ट्रेट है और कोई भी हेयर स्टाइल लंबे समय तक नहीं टिकती है, तो आप सेंटर पार्ट करके स्लीक हेयर स्टाइल बनाएं। इसके ऊपर हेयर ग्लू की मदद से छोटे बड़े मोतियों को चिपकाएं।

Image credits: Instagram@daxhairbeautybride
Hindi

हाफ ब्रेड पर्ल हेयर स्टाइल

अपने बालों को सामने से ट्विस्ट करते हुए हाफ ब्रेड बनाएं। बाकी बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके खुला छोड़े, चोटी में बड़े मोती और बाकी के बालों में छोटे मोती हेयर ग्लू की मदद से चिपकाएं।

Image credits: Instagram@hinayajagwani_hairstylist
Hindi

मेसी बन विद पर्ल्स

इस तरह की हेयर स्टाइल इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर बहुत ही क्लासी लगेगी। बालों में मेसी बन बनाकर आप बड़े और छोटे मोती चिपका कर एकदम स्टाइलिश हेयर स्टाइल बना सकते हैं।

Image credits: Instagram@begumsalihoglu
Hindi

हाफ ब्रेड कर्ल्स हेयरस्टाइल

बालों को सॉफ्ट गर्ल्स करके हाफ ब्रेड बनाएं। इसके ऊपर और नीचे छोटे-छोटे मोती चिपकाएं। सामने से बालों को पफ करें और अपनी हेयर स्टाइल को पूरा करें।

Image credits: Instagram@jayshreebparmar16
Hindi

हैंगिंग मोती जूड़ा हेयरस्टाइल

आपके बाल लंबे है, तो बालों में गूथ की चोटी बनाकर इसमें मोती की स्ट्रिंग लगाएं। इससे जूड़ा बनाएं और इसके बाद नीचे हैंगिंग में मोतियों की लटकन लगाएं।

Image credits: Instagram@bhopal_hairartist_mani
Hindi

फ्रंट ट्विस्टेड हेयर स्टाइल

अपने बालों में सामने से छोटी-छोटी पांच पोनीटेल बनाएं। इसे पीछे की तरफ ले जाते हुए एक हाफ पोनी बनाएं और इसके बीच में छोटे मोतियों को हेयर ग्लू की मदद से चिपकाएं।

Image credits: Instagram@evaabaliyanofficial
Hindi

हैंगिंग पर्ल्स ओपन हेयरस्टाइल

अपने लंबे बालों को कर्ल्स करके ओपन छोड़े और सामने से ट्विस्ट करते हुए पीछे पिन से सिक्योर करें। इसमें लंबी-लंबी मोतियों की स्ट्रिंग्स लगाएं, जिसमें बीच में कुछ बटरफ्लाई चार्म्स है।

Image credits: Instagram@hairstylist.pd_queen

सिल्क स्कार्फ सजाने के स्टाइल से बदल जाएगा हेयर लुक! चुनें 6 स्टाइल

छोड़ें बोरिंग ड्रैपिंग, तापसी पन्नू की तरह अपनाएं फ्यूजन साड़ी लुक

बार-बार छूट जाती है लिपस्टिक? ये 6 हैक्स जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

तेजस्वी प्रकाश की फिशशेप ड्रेस + पल्लू, इंस्टेंट बढ़ा देगी 'लंबाई'