Hindi

वर्किंग लेडी के लिए पाकिस्तानी सूट के 5 डिजाइन, दिखें एलिगेंट+क्लासी

Hindi

मिनिमल वर्क पाकिस्तानी सूट

ऑफिस गोइंग गर्स और लेडीज के लिए इस तरह के पाकिस्तानी सूट बहुत स्टाइलिश, एलिगेंट और ट्रेंडी लुक देता है। इस तरह की सूट समर फैशन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram houseofpakistani_suits
Hindi

कॉलर नेकलाइन पाकिस्तानी सूट

कॉलर नेकलाइन में इस कुर्ती और दुपट्टे में धागा वर्क एंब्रॉयडरी का काम हुआ है। सूट की ये डिजाइनन ऑफिस के लिए शानदार है।

Image credits: Instagram houseofpakistani_suits
Hindi

टेसल एंड थ्रेड वर्क सूट

थ्रेड वर्क सी बारीक काम और बॉटम के साथ स्लीव में टेसल का कम सूट को प्यार ट्रेंडी लुक दे रहा है। इस तरह के सूट पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में सोबर+क्लासी लगता है।

Image credits: Instagram houseofpakistani_suits
Hindi

फ्लावर एंब्रॉयडरी पाकिस्तानी सूट

पूरे सूट में धागे से बारीक फ्लावर एंब्रॉयडरी बहुत शानदार और सोबर लग रहा है। ऑफिस के फंक्शन के लिए ऐसी सूट काफी डिमांड में रहती है। इसमें आपको हाई नेक के साथ पफ स्लीव मिल जाएगा।

Image credits: Instagram houseofpakistani_suits
Hindi

धागा वर्क फर्सी सलवार कमीज

धागा वर्क का काम किसी भी फैब्रिक और आउटफिट को रीट और रॉयल लुक देती है। सूट की ये डिजाइन दिखने में रॉयल और एलिगेंट है, जो ऑफिस में देगी आपको अलग पहचान।

Image credits: Instagram houseofpakistani_suits
Hindi

रोज़ एंड फ्लावर एंब्रॉयडरी पाकिस्तानी सूट

फरवरी में वेलेंटाइन डे आने वाला है और ऐसे में अगर चाहती हैं कपड़ों से संस्कार, मर्यादा और इंवेंट की थीम सेट हो तो आप इस तरह की सुंदर सूट ले सकती हैं।

Image credits: Instagram houseofpakistani_suits

10 साल तक शॉल+स्कार्फ लगेगा नया, अलमारी में ऐसे करें स्टोर

26 जनवरी में टीचर का दिखेगा शालीन फैंसी लुक, चुनें 6 हैंडलूम साड़ियां

नेकलेस के टूटे मोती को बालों में सजाकर बनाएं ये 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

सिल्क स्कार्फ सजाने के स्टाइल से बदल जाएगा हेयर लुक! चुनें 6 स्टाइल