गोल्ड चेन तो सभी के पास होती है लेकिन इसे हैवी लुक देना भी जरूरी है। जो महफिल में शान बढ़ाने के साथ दमदार लुक भी देगी। ऐसे में यहां देखें प्लोरल गोल्ड पैडेंट की लेटेस्ट डिजाइन।
कम बजट में जानदार दिखना है, राउंड शेप पर्ल लॉकेट बढ़िया विकल्प है। ये बहुत ज्यादा प्यारे लगते हैं। आप इसे चेन संग पहन और भी रायल दिखेंगी।सुनार की दुकान पर 5 ग्राम में ये मिल जाएगा।
अगर चेन हल्की है तो उसे हैवी बनाने के लिए मयूर डिजाइन गोल्ड लॉकेट से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। इसे नग और गोल्ड पर बनाया गया है। ये महंगा होगा लेकिन ड्यूप पर इसे खरीद सकती हैं।
ऑफिस जाती है तो एंटीक वर्क पर ऐसी हार्ट शेप गोल्ड लॉकेट खरीदें। फोटो में तो इसे बिल्कुल सिंपल रखा गया है। हालांकि आप इसे मीनाकरी नग या फिर स्टोन संग खरीदें।
बजट की फिक्र नहीं है तो फ्लोरल हार्ट शेप गोल्ड लॉकेट वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। फोटो में इसे कटवर्क स्टोन और सोने के तार पर तैयार किया है।ऐसा पैडेंट कस्टमाइज कराना बेस्ट रहेगा।
टेंपल स्टाइल ये पैडेंट मॉर्डन लुक के लिए परफेक्ट है। फोटो में तो इसे गोल्ड-नग और डायमंड के साथ बनाया गया है। हालांकि आप हूबहु डिजाइन प्योर गोल्ड पर भी चुन सकती हैं।