तोलाभर से कम नहीं लगेगी 5gm Gold Chain ! पहनें फ्लोरल लॉकेट की डिजाइन
Other Lifestyle Mar 17 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड चेन संग खरीदें फ्लोरल पैंडेंट
गोल्ड चेन तो सभी के पास होती है लेकिन इसे हैवी लुक देना भी जरूरी है। जो महफिल में शान बढ़ाने के साथ दमदार लुक भी देगी। ऐसे में यहां देखें प्लोरल गोल्ड पैडेंट की लेटेस्ट डिजाइन।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड शेप पर्ल लॉकेट
कम बजट में जानदार दिखना है, राउंड शेप पर्ल लॉकेट बढ़िया विकल्प है। ये बहुत ज्यादा प्यारे लगते हैं। आप इसे चेन संग पहन और भी रायल दिखेंगी।सुनार की दुकान पर 5 ग्राम में ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
पिकॉक डिजाइन गोल्ड लॉकेट
अगर चेन हल्की है तो उसे हैवी बनाने के लिए मयूर डिजाइन गोल्ड लॉकेट से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। इसे नग और गोल्ड पर बनाया गया है। ये महंगा होगा लेकिन ड्यूप पर इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप गोल्ड पैंडेंट
ऑफिस जाती है तो एंटीक वर्क पर ऐसी हार्ट शेप गोल्ड लॉकेट खरीदें। फोटो में तो इसे बिल्कुल सिंपल रखा गया है। हालांकि आप इसे मीनाकरी नग या फिर स्टोन संग खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल हार्ट शेप गोल्ड लॉकेट
बजट की फिक्र नहीं है तो फ्लोरल हार्ट शेप गोल्ड लॉकेट वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। फोटो में इसे कटवर्क स्टोन और सोने के तार पर तैयार किया है।ऐसा पैडेंट कस्टमाइज कराना बेस्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क गोल्ड पैडेंट
टेंपल स्टाइल ये पैडेंट मॉर्डन लुक के लिए परफेक्ट है। फोटो में तो इसे गोल्ड-नग और डायमंड के साथ बनाया गया है। हालांकि आप हूबहु डिजाइन प्योर गोल्ड पर भी चुन सकती हैं।