चेहरे और किरदार का बढ़ाएं मान, साड़ी-सूट संग पहनें Punjabi Jhumka Bali
Other Lifestyle Mar 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
AD झुमका बाली
AD झुमका बाली की ये ट्रेंडी डिजाइन न सिर्फ आपको अट्रेक्टीव लुक देगी बल्कि आपको क्लासी और स्टाइलिश टच भी देगी। AD झुमका बाली के इस डिजाइन को आप हैवी आउटफिट के साथ मैच करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर झुमका बाली
सुनहरे रंग के झुमके नहीं पसंद तो क्या हुआ यहां आपके लिए सिल्वर कलर में भी कई सारे झुमके के ऑप्शन है, जिसे आप हर रंग और डिजाइन के साड़ी सूट संग पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रास झुमका बाली
दिखने में बड़ी और हैवी झुमका की ये डिजाइन पहनने में हल्की और सुंदर लगेगी। ये ब्रास झुमका बाली के मोती आपको कई रंगों में मिलेगी जिसे अपने आउटफिट के हिसाब से ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर बीड्स झुमका बाली
कई रंगों से सजी मोती और माले की खूबसूरती के साथ ये मल्टीकलर बीड्स वाली झुमका बाली दिखने में जितनी सुंदर है पहनने के बाद और ज्यादा सुंदर लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी झुमका बाली
रॉयल और स्टाइलिश लुक चाहिए, तो ये रही मीनाकारी झुमका बाली की शानदार डिजाइन। बाली में मोती का काम और झुमके में मीनाकारी वर्क इसकी खूबसूरती बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर स्टोन झुमका बाली
झुमका बाली में की ये डिजाइन मल्टीकलर स्टोन के साथ डिजाइन की गई है, जिसे पहनने के बाद आपके चेहरे पर तो जचेगा, साथ ही आप इसे अपने सभी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।