चेहरे और किरदार का बढ़ाएं मान, साड़ी-सूट संग पहनें Punjabi Jhumka Bali
Hindi

चेहरे और किरदार का बढ़ाएं मान, साड़ी-सूट संग पहनें Punjabi Jhumka Bali

AD झुमका बाली
Hindi

AD झुमका बाली

AD झुमका बाली की ये ट्रेंडी डिजाइन न सिर्फ आपको अट्रेक्टीव लुक देगी बल्कि आपको क्लासी और स्टाइलिश टच भी देगी। AD झुमका बाली के इस डिजाइन को आप हैवी आउटफिट के साथ मैच करें।

Image credits: Pinterest
सिल्वर झुमका बाली
Hindi

सिल्वर झुमका बाली

सुनहरे रंग के झुमके नहीं पसंद तो क्या हुआ यहां आपके लिए सिल्वर कलर में भी कई सारे झुमके के ऑप्शन है, जिसे आप हर रंग और डिजाइन के साड़ी सूट संग पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
ब्रास झुमका बाली
Hindi

ब्रास झुमका बाली

दिखने में बड़ी और हैवी झुमका की ये डिजाइन पहनने में हल्की और सुंदर लगेगी। ये ब्रास झुमका बाली के मोती आपको कई रंगों में मिलेगी जिसे अपने आउटफिट के हिसाब से ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर बीड्स झुमका बाली

कई रंगों से सजी मोती और माले की खूबसूरती के साथ ये मल्टीकलर बीड्स वाली झुमका बाली दिखने में जितनी सुंदर है पहनने के बाद और ज्यादा सुंदर लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी झुमका बाली

रॉयल और स्टाइलिश लुक चाहिए, तो ये रही मीनाकारी झुमका बाली की शानदार डिजाइन। बाली में मोती का काम और झुमके में मीनाकारी वर्क इसकी खूबसूरती बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्टोन झुमका बाली

झुमका बाली में की ये डिजाइन मल्टीकलर स्टोन के साथ डिजाइन की गई है, जिसे पहनने के बाद आपके चेहरे पर तो जचेगा, साथ ही आप इसे अपने सभी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

महंगे सोने का क्या रोना? बिटिया को ईदी में दें 6 Silver Stone payal

Braid flower Hairstyle: 5 तरीकों से ब्रेड में सजाएं फूल, दिखेंगी सुपर Cool

Sunita Williams के 10 प्रेरणादायक कोट्स, बदल देगी आपका नजरिया

Eid पर मिलेगा शहजादी लुक ! पहनें स्टाइलिश अनारकली सूट