Eid पर मिलेगा शहजादी लुक ! पहनें स्टाइलिश अनारकली सूट
Hindi

Eid पर मिलेगा शहजादी लुक ! पहनें स्टाइलिश अनारकली सूट

ब्लैक अनारकली सूट
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट

ईद के लिए आउटफिट की तलाश है तो अनारकली सूट से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। दरअसल, हम आपके लिए 2000 के अंदर मिलने वाले सलवार सूट के डिजाइन्स देखें।

Image credits: Vidya Balan/instagram
बनारसी सलवार सूट
Hindi

बनारसी सलवार सूट

2000 रु में ब्रोकेड वर्क पर ऐसा बनारसी सलवार सूट मिल जाएंगे। जिसे पहन आप रानी से कम तो नहीं लगेंगी। सोनाक्षी ने वी नेक पर इसे चुना है। आप मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

इन दिनों फ्लोरल वर्क ट्रेंड में हैं। आप भी कुछ फैशनेबल और डिसेंट ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आजकल ये बहुत डिमांड में हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा सूट आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: mrunal thakur/instagram
Hindi

मल्टीकलर अनारकली सूट

ईद पर शहजादी लगना चाहती हैं तो मल्टीकलर अनारकली सूट ट्राई करें। अदिति राव हैदरी ने राउंड नेक पर इसे चुना है। ये सूट थोड़ा भारी है, इसलिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

Image credits: aditi rao/instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट

ससुराल में शादी के बाद पहली ईद है तो कुछ हैवी पहनना बनता है। आप डार्क कलर में सिल्वर एंब्रॉयडरी सूट चुनें। ये गॉर्जियस लुक देने के साथ रॉयलिटी भी कमाल देगा। 

Image credits: richa chaddha/instagram
Hindi

चिनककारी अनारकली सलवार सूट

थ्रेड-सिल्क और एंब्रॉयडरी से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो चिकनकारी अनारकली सूट कैरी करें। ये समर लुक और ईद दोनों में बिल्कुल परफेक्ट बैठेंगे। 

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा अनारकली सलवार सूट

अंगरखा पैटर्न पर ये अनारकली सूट आपको रॉयल लुक देगा। ऑर्गेंजा या फिर साटन फैब्रिक पर ऐसे सूट कई वैरायटी और रेंज में मिल जाएंगे। जिसे स्टाइल कर आप कातिल हसीना लगेंगी।

Image credits: social media

वेडिंग में लगेंगी WOW... सिंपल जुड़ा छोड़ बनाएं 8 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

सस्ती साड़ी लगेंगी जानदार! मायके में पहनें 8 फुल स्लीव प्रिंटेड Blouse

कमाऊ बिटिया पर गर्व करेंगे पापा ! स्टाइल करें श्वेता बच्चन सी साड़ियां

शादी की सालगिरह पर पत्नी को करें खुश, सबके सामने पहनाएं ये डायमंड रिंग