वेडिंग में लगेंगी WOW... सिंपल जुड़ा छोड़ बनाएं 8 ट्रेंडी हेयर स्टाइल
Hindi

वेडिंग में लगेंगी WOW... सिंपल जुड़ा छोड़ बनाएं 8 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

मेसी फ्लोरल बन
Hindi

मेसी फ्लोरल बन

कॉकटेल पार्टी या हल्दी फंक्शन में आप मेसी लुक अपनाना चाहती हैं और अपने बालों को भी स्टाइलिश दिखाना हैं, तो आप लो मेसी बन बनकर फ्लोरल एसेसरीज ऊपर लगाएं।

Image credits: Instagram
फ्लोरल फिश ब्रेड
Hindi

फ्लोरल फिश ब्रेड

दुल्हन के बालों में इस तरह की हेयर स्टाइल बहुत ही क्लासी और रेडिएंट लगती है। आप फिश टेल ब्रेड बनाकर उसके ऊपर फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज लगाएं।

Image credits: Instagram
हेयर क्लिप+सॉफ्ट कर्ल्स
Hindi

हेयर क्लिप+सॉफ्ट कर्ल्स

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप उसमें सॉफ्ट कर्ल्स करवा कर इस तरह की स्टोन वाली हार्ट शेप की तीन छोटी-छोटी हेयर क्लिप लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी पोनीटेल

नाइट पार्टी में इस तरह की मेसी पोनीटेल बेहद ही क्लासी लगेगी। आप सारे बालों को गैदर करके सॉफ्ट कर्ल्स करवा एक मेसी ओपन पोनीटेल बनाएं और ऊपर से कुछ हेयर एसेसरीज पिनअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बोहो परांदा हेयरस्टाइल

मॉडर्न और बोहेमियन लुक के लिए आप पहले एक गूथ की चोटी बनाएं। उसके ऊपर बोहो परांदा और रंग-बिरंगी बोहेमियन हेयर एक्सेसरीज लगाकर एकदम हैवी सा लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टी ब्रेड

ब्राइडल हेयरस्टाइल में गोटा पट्टी ब्रेड्स चलन में है। इसमें गूथ की चोटी के ऊपर गोटा पट्टी लेस को जिग-जैग पैटर्न में लगाया जाता है। बीच में कुछ गोटा पट्टी के फ्लावर्स भी अटैच करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल स्ट्रिंग ब्रेड

सिंपल सी चोटी को एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप मोती की एक लंबी सी लड़ को चोटी पर ऊपर रेप करें और इसे बीच में रखकर गूथ की चोटी बनाएं। 

Image credits: Instagram

सस्ती साड़ी लगेंगी जानदार! मायके में पहनें 8 फुल स्लीव प्रिंटेड Blouse

कमाऊ बिटिया पर गर्व करेंगे पापा ! स्टाइल करें श्वेता बच्चन सी साड़ियां

शादी की सालगिरह पर पत्नी को करें खुश, सबके सामने पहनाएं ये डायमंड रिंग

Office में ईद पर बिखेरें चांदनी, चुनें Saina Nehwal से 10 संस्कारी सूट