सस्ती साड़ी लगेंगी जानदार! मायके में पहनें 8 फुल स्लीव प्रिंटेड Blouse
Hindi

सस्ती साड़ी लगेंगी जानदार! मायके में पहनें 8 फुल स्लीव प्रिंटेड Blouse

अंगरखा स्टाइल प्रिंटेड ब्लाउज
Hindi

अंगरखा स्टाइल प्रिंटेड ब्लाउज

सीक्वेन बॉर्डर वाले ऐसे फुल स्लीव अंगरखा स्टाइल प्रिंटेड ब्लाउज भी डिजाइन पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज प्लेन साटन से कॉटन हर साड़ी संग कमाल लगेंगे।

Image credits: instagram
प्लंजिंग नेक फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज
Hindi

प्लंजिंग नेक फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज

स्टोन वर्क वाली साड़ी के साथ आप ऐसा प्लंजिंग नेक फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं। आप पिस्ता प्लेन साटन साड़ी में भी ऐसा ब्लाउज पेयर कर क्लासी लगेंगी।

Image credits: pinterest
फुल स्लीव बूटी प्रिंट कॉटन ब्लाउज
Hindi

फुल स्लीव बूटी प्रिंट कॉटन ब्लाउज

आजकल ऐसे कॉटन ब्लाउज भी बहुत ज्यादा फैशन में है। आप फुल स्लीव्स में ऐसे बूटी प्रिंट कॉटन ब्लाउज पहनकर यूनिक लुक पा सकती हैं। इसे ऑक्साइड जूलरी संग पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

आर्ट प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज

मॉर्डन लुक के लिए आप 3D में ऐसे आर्ट प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। डीप वीनेक वाले ऐसे ब्लाउज मल्टीपल साड़ियों के साथ कमाक का मैच होंगे और आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी लेस वर्क फ्लोवर प्रिंट ब्लाउज

प्लेन हो या फिर प्रिंटेड साड़ी, आप ऐसा फैंसी एंब्रायडरी लेस वर्क फ्लोवर प्रिंट ब्लाउज पहन अप्सरा लगेंगी। अपनी वॉर्डरोब में एक रेड कलर का ब्लाउज जरूर रखें।

Image credits: social media
Hindi

स्मॉल बॉक्स प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज

अगर आप कुछ सिंपल और सोबर पहनना चाह रही हैं तो स्मॉल बॉक्स प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज बेस्ट चॉइज रहेगा। ऐसे ब्लाउज को आप ऑफिस वियर के लिए भी रख सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज

रजमान में प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो आप साथ में ऐसा ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज आजमाएं। ऐसे ब्लाउज में आपको रेडीमेड में कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: social media

कमाऊ बिटिया पर गर्व करेंगे पापा ! स्टाइल करें श्वेता बच्चन सी साड़ियां

शादी की सालगिरह पर पत्नी को करें खुश, सबके सामने पहनाएं ये डायमंड रिंग

Office में ईद पर बिखेरें चांदनी, चुनें Saina Nehwal से 10 संस्कारी सूट

PM मोदी का जिंदगी जीने का खास नजरिया, क्या है 1+1 का सिद्धांत