सीक्वेन बॉर्डर वाले ऐसे फुल स्लीव अंगरखा स्टाइल प्रिंटेड ब्लाउज भी डिजाइन पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज प्लेन साटन से कॉटन हर साड़ी संग कमाल लगेंगे।
स्टोन वर्क वाली साड़ी के साथ आप ऐसा प्लंजिंग नेक फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं। आप पिस्ता प्लेन साटन साड़ी में भी ऐसा ब्लाउज पेयर कर क्लासी लगेंगी।
आजकल ऐसे कॉटन ब्लाउज भी बहुत ज्यादा फैशन में है। आप फुल स्लीव्स में ऐसे बूटी प्रिंट कॉटन ब्लाउज पहनकर यूनिक लुक पा सकती हैं। इसे ऑक्साइड जूलरी संग पहनें।
मॉर्डन लुक के लिए आप 3D में ऐसे आर्ट प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। डीप वीनेक वाले ऐसे ब्लाउज मल्टीपल साड़ियों के साथ कमाक का मैच होंगे और आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
प्लेन हो या फिर प्रिंटेड साड़ी, आप ऐसा फैंसी एंब्रायडरी लेस वर्क फ्लोवर प्रिंट ब्लाउज पहन अप्सरा लगेंगी। अपनी वॉर्डरोब में एक रेड कलर का ब्लाउज जरूर रखें।
अगर आप कुछ सिंपल और सोबर पहनना चाह रही हैं तो स्मॉल बॉक्स प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज बेस्ट चॉइज रहेगा। ऐसे ब्लाउज को आप ऑफिस वियर के लिए भी रख सकती हैं।
रजमान में प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो आप साथ में ऐसा ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज आजमाएं। ऐसे ब्लाउज में आपको रेडीमेड में कई ऑप्शन मिल जाएंगे।