Hindi

शादी की सालगिरह पर पत्नी को करें खुश, सबके सामने पहनाएं ये डायमंड रिंग

Hindi

टिफनी स्टाइल रिंग

टिफनी स्टाइल रिंग में एक बड़ा हीरा होता है जो ऊपर की तरफ उठा होता है। इस रिंग के चारों ओर छह प्रोंग होते हैं जो इसे बेहद अनोखा और क्लासिक बनाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पेव स्टाइल रिंग

इस रिंग को छोटे-छोटे हीरों से डिज़ाइन किया गया है। पेव स्टाइल रिंग की एक खासियत है कि इसमें हीरे बहुत ही सघन तरीके से जड़े होते हैं, जिससे यह रिंग बेहद चमकदार और खूबसूरत दिखती है।

Image credits: pinterest
Hindi

हेलो रिंग

आप गिफ्ट या सगाई के लिए हेलो रिंग चुन सकते हैं। इस अंगूठी में एक हीरा लगा होता है जो छोटे-छोटे चमकदार हीरों से घिरा होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चैनल सेट रिंग

चैनल सेट रिंग एक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक अंगूठी होती है जिसमें हीरे एक चैनल में जड़े होते हैं। यह अंगूठी अपने अनोखे और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फिलिग्री रिंग

फिलिग्री रिंग एक बहुत ही खूबसूरत और अनोखे डिजाइन की अंगूठी होती है, जिसमें पतली धातु की तारों को जाल की तरह बनाया जाता है और बीच में एक चमकदार हीरा जड़ा जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

टेंडम रिंग

टेंडम रिंग में दो या दो से अधिक हीरे एक साथ जुड़े होते हैं। चमकदार हीरे खूबसूरती से एक साथ जुड़े होते हैं।

Image credits: pinterest

Office में ईद पर बिखेरें चांदनी, चुनें Saina Nehwal से 10 संस्कारी सूट

PM मोदी का जिंदगी जीने का खास नजरिया, क्या है 1+1 का सिद्धांत

ननद रानी मांगेगी उधार ! Gold Stud पहनकर दिखाएं भाभी वाले ठाठ

चौड़े कंधे-हैवी ब्रेस्ट नजर आएंगे सुडौल, लहंगे पर पहने Saina Nehwal सी चोली