ननद रानी मांगेगी उधार ! Gold Stud पहनकर दिखाएं भाभी वाले ठाठ
Other Lifestyle Mar 17 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
स्मॉल गोल्ड स्टड
स्टड इयररिंग्स मजबूती के साथ फैशन भी मेंटेन रखते हैं। आप कुछ हल्का लेकिन यूनिक पहनना चाहती हैं तो यहां देखें गोल्ड स्टड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन और लुक।
Image credits: instagram
Hindi
स्टड इयररिंग्स डिजाइन
फ्लावर स्टाइल ये स्मॉल स्टड इयररिंग्स डेलीवियर के साथ ऑफिस में पहनें जा सकते हैं। इसमें बीच में नग लगा हुआ है। चाहे तो प्योर गोल्ड में खरीदें। ये 5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड शेप स्टड
बड़े चेहरे पर राउंड शेप स्टड प्यारे लगते हैं। साड़ी-सूट को बिना किसी एक्स्ट्रा ज्वेलरी के गॉर्जियस लुक देना है तो इसे चुनें। पर इन्हें बनवाने के लिए खर्चा थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल स्टड
स्टोन कटवर्क और नग पर बने ये ट्रेडिशनल स्टड इयररिंग्स महिलाओं के पास जरूर होने चाहिए। आप भड़कीली ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मोटिफ स्टड इयररिंग्स
मोटिफ वर्क स्टड हल्के होने के बावजूद भारी लुक देते हैं। सुनार की दुकान पर ऐसे इयररिंग्स 3-10 ग्राम के बीच बहुतेरी डिजाइन में मिलेंगे। आप एलीगेंस और फैशन के हिसाब से इसे चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
महिलाओं के लिए स्टड इयररिंग्स
आइबॉल और स्टोन पर ये स्टड इयररिंग्स मैरिड महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। फैशन से अलग मजबूती चाहिए तो ये परफेक्ट विकल्प रहेंगे। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे आराम से खरीदा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
एंटीक गोल्ड स्टड इयररिंग्स
जब बात रॉयल लुक की आती है तो एंटीक गोल्ड स्टड के आगे कुछ भी नहीं टिकता है। ये मजबूती देने के साथ हर आउटफिट संग जंचते है। 10 ग्राम में ये आराम से बनकर तैयार हो जाएंगे।