स्टड इयररिंग्स मजबूती के साथ फैशन भी मेंटेन रखते हैं। आप कुछ हल्का लेकिन यूनिक पहनना चाहती हैं तो यहां देखें गोल्ड स्टड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन और लुक।
फ्लावर स्टाइल ये स्मॉल स्टड इयररिंग्स डेलीवियर के साथ ऑफिस में पहनें जा सकते हैं। इसमें बीच में नग लगा हुआ है। चाहे तो प्योर गोल्ड में खरीदें। ये 5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे।
बड़े चेहरे पर राउंड शेप स्टड प्यारे लगते हैं। साड़ी-सूट को बिना किसी एक्स्ट्रा ज्वेलरी के गॉर्जियस लुक देना है तो इसे चुनें। पर इन्हें बनवाने के लिए खर्चा थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
स्टोन कटवर्क और नग पर बने ये ट्रेडिशनल स्टड इयररिंग्स महिलाओं के पास जरूर होने चाहिए। आप भड़कीली ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
मोटिफ वर्क स्टड हल्के होने के बावजूद भारी लुक देते हैं। सुनार की दुकान पर ऐसे इयररिंग्स 3-10 ग्राम के बीच बहुतेरी डिजाइन में मिलेंगे। आप एलीगेंस और फैशन के हिसाब से इसे चुनें।
आइबॉल और स्टोन पर ये स्टड इयररिंग्स मैरिड महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। फैशन से अलग मजबूती चाहिए तो ये परफेक्ट विकल्प रहेंगे। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे आराम से खरीदा जा सकता है।
जब बात रॉयल लुक की आती है तो एंटीक गोल्ड स्टड के आगे कुछ भी नहीं टिकता है। ये मजबूती देने के साथ हर आउटफिट संग जंचते है। 10 ग्राम में ये आराम से बनकर तैयार हो जाएंगे।