Hindi

पापा को फील होगा Proud, बिटिया पहनें 8 Pichwai Art Suit

Hindi

अनारकली पिछवाई सूट डिजाइन

आप अगर लॉन्ग सूट पहनना पसंद करती हैं, तो इसमें आप पिछवाई आर्ट डिजाइन वाला सूट वियर कर सकती हैं। इसमें आपको हैंडक्राफ्ट वाले अनारकली सूट चुनना चाहिए। इससे रूप निखरकर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन कुर्ता-पैंट पिछवाई दुपट्टा सेट

सूट लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप ऐसा पिछवाई आर्ट दुपट्टा वाला सूट सेट चुन सकती हैं। इस तरह के सिंपल सूट सेट आपको 1000 की रेंज में मिल जाएंगे। जो एलिगेंट लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

पिछवाई आर्ट वर्क दुपट्टा सूट

स्टनिंग पैटर्न में आप फूल-पत्ती या पशु के बने डिजाइन वाले पिछवाई आर्ट वर्क दुपट्टा सूट को ले सकती हैं। इस सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को वियर करें। इससे लुक और भी सुंदर लगेगा। 

Image credits: social media
Hindi

हैंडक्राफ्ट लेटेस्ट पिछवाई सूट

इस तरह के हैंडक्राफ्ट लेटेस्ट पिछवाई सूट डिजाइंस आप रजमान से लेकर आगे कई फेस्टिवल में पहन सकती हैं। ये आपको मार्केट से लेने पर 800 से 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल पिछवाई आर्ट सूट

मार्केट में इस तरह के मिनिमल पिछवाई आर्ट सूट आपको 1,000 से 1,500 रुपये में मिलेंगे। लेकिन एक बार खरीदने के बाद आपका इसे बार-बार पहनने का मन करेगा। साथ लाइट कलर शेड में चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंडपेंट पिछवाई आर्ट सूट डिजाइन

आप पिछवाई आर्ट डिजाइन वाले सूट में ऐसा फैंसी कुर्ता-पैंट सूट ले सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इस तरह के सूट में आपको नेकलाइन पर गोटा वर्क भी मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली पिछवाई आर्ट सूट डिजाइन

दुपट्टे में पिछवाई डिजाइन हमेशा अट्रैक्टिव लगते हैं। इस तरह के अनारकली पिछवाई आर्ट सूट डिजाइन आपकी पर्लनैलिटी को अट्रैक्टिव बना देंगे। ऑफिस फंक्शन के लिए भी ये परफेक्ट है। 

Image credits: instagram

आसमान से ऊंची होगी हौसले की उड़ान, जानें Kalpana Chawla के 7 मोटिवेशनल कोट्स

जितना पहनों नहीं भरेगा दिल ! खरीदें 8 ग्राम गोल्ड नेकलेस डिजाइन

मुस्कान ही जीत लेगी पति का मन, चुनें Disha Parmar सी 6 हल्की साड़ी

₹10 की टूथपिक से कमाल! बच्चे बनाएं धांसू क्राफ्ट, टीचर्स होंगी हैरान