गोल्डन बॉर्डर से सजी ऑर्गेंजा साड़ी में दिशा परमान बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। गर्मियों में पार्टी से लेकर पूजा तक में ऐसी साड़ियां पहनी जा सकती हैं।
गर्मियों में कॉटन साड़ी का कोई तोड़ नहीं होता है। आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ दिशा परमार जैसी प्रिंटेड कॉटन साड़ी में सज सकती हैं।
गोल्डन ब्लाउज के साथ दिशा परमार ने शिफॉन की शेडेड साड़ी वियर की है। साथ में स्टेटमेंट इयरिंग्स से लुक पूरा किया है।
दिशा परमार का येलो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पर्पल ब्लाउज उनके ओवरऑल लुक को गॉर्जियस बना रहा है। आप भी ऐसी साड़ी पहन सज सकती हैं।
ब्लैक सीक्वेन ब्लाउज के साथ दिशा परमार ब्लैक जॉर्जेट साड़ी पहन कहर ढा रही हैं। आप भी ऐसा लुक समर पार्टी के लिए क्रिएट कर सकती हैं।
दिशा परमार ने ऑरेंज कलर की नेट साड़ी वियर की है जिस पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है।