ना लटकेगा कान-ना लगेगा भारी, 200 में खरीद लाएं ये हैवी कनौती इयररिंग्स
Other Lifestyle Mar 17 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
कनौती इयररिंग्स की खासियत
कनौती इयररिंग्स में खूबसूरत डिजाइन के साथ ही इसे सपोर्ट देने के लिए एक चैन दी रहती है, जिसे हम कानों के ऊपर लगाते हैं। इससे कान को सपोर्ट भी मिलता है और यह हैवी लुक भी देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी वर्क हैवी कनौती इयररिंग्स
अगर आपको हैवी इयररिंग्स किसी शरारा सूट या लहंगे पर पहनना हैं, तो आप रूबी और एमराल्ड का जड़ा हुआ इस तरीके का मीनाकारी वर्क इयररिंग्स ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कनौती+झुमकी डिजाइन
राउंड लटकन झुमकी के साथ आप इस तरह की फ्लोरल डिजाइन की कनौती भी चुन सकती हैं। जिस पर खूबसूरत मोतियों और रूबी का वर्क किया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन इयररिंग्स+मोती कनौती
आप मोती की अटैचेबल कनौती भी ले सकती हैं। इसे किसी भी इयररिंग्स के साथ अटैच करके कानों को सपोर्ट दे सकते हैं। आप इसे हैवी कुंदन और रूबी झुमकी के साथ पेयर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल झुमकी कनौती डिजाइन
इयररिंग्स में हैवी लुक अपनाने के लिए आप लटकन डबल झुमकी पैटर्न भी ले सकती हैं। दोनों झुमकों को एक चैन की मदद से अटैच किया गया है और कान के ऊपर से पहना गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टड इयररिंग्स+कनौती
अगर आपके पास हैवी गोल्ड स्टड इयररिंग्स है, तो आप इस तरह की मोतियों की कनौती उसके साथ पहन सकती हैं। जिसमें पीछे चेन देकर एक छोटी सी झुमकी दी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन इयररिंग्स के साथ पहने हैवी कनौती
आपके पास राउंड बॉल में इस तरह का गोल्ड का लटकन इयररिंग है और उसके साथ आप हैवी लुक चाहते हैं, तो जड़ाऊ पत्तियों की डिजाइन वाली कनौती पहनें।