शाही हुस्न की लगें मलिका, इफ्तार में पहनें 7 नवाबी Chikankari Suit
Hindi

शाही हुस्न की लगें मलिका, इफ्तार में पहनें 7 नवाबी Chikankari Suit

स्ट्रेट चिकनकारी सूट सेट
Hindi

स्ट्रेट चिकनकारी सूट सेट

आजकल हैवी चिकनकारी स्टाइल कढ़ाई वर्क और सूट डिजाइंस को बहुत पसंद किया जाने लगा है। आप इफ्तार पार्टी के लिए ऐसा सादगी भरा स्ट्रेट चिकनकारी सूट सेट चुन सकती हैं।

Image credits: social media
हैवी हैंडक्राफ्ट चिकनकारी शरारा
Hindi

हैवी हैंडक्राफ्ट चिकनकारी शरारा

नेट वर्क में कई सारे ऐसे हैवी हैंडक्राफ्ट चिकनकारी शरारा डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। रजमान के लिए इस तरह के एंब्रायडर्ड शरारा की खूब डिमांड है। आप इसे नेट दुपट्टा संग पहनें।

Image credits: pinterest
हैवी चिकनकारी अनारकली सूट
Hindi

हैवी चिकनकारी अनारकली सूट

आप चाहें तो सूट की लेंथ को पैरों तक रखवा सकती हैं। इस तरह के हैवी चिकनकारी अनारकली सूट के साथ में आप चूड़ीदार और प्लाजो दोनों चुन सकती हैं। चाहें तो मोहरी पर डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फैंसी चिकनकारी वर्क सूट सेट

चिकनकारी सूट में अगर आप पार्टी वियर लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के फैंसी चिकनकारी डिजाइन को चुना जा सकता है। देखने में इस तरह के सूट आपको मॉडर्न लुक देने में मदद करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंडी आइवरी चिकनकारी सूट

आजकल एक ही कलर पैलेट के सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आप इस तरह का ट्रेंडी आइवरी चिकनकारी सूट भी चुन सकती हैं। ऐसे सूट रजमान में हर मौके के लिए सदाबहार रहते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरलेंथ चिकनकारी सूट सेट

आपको आसानी से पेस्टल कलर्स में ऐसे फ्लोरलेंथ चिकनकारी सूट सेट मिल जाएंगे। ये ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देंगे बल्कि स्टनिंग अंदाग भी देंगे। संग में सिल्वर इयररिंग को स्टाइल करें। 

Image credits: social media
Hindi

लाइटवेट अस्तर पैटर्न चिकनकारी सूट

इस तरह के लाइटवेट अस्तर पैटर्न चिकनकारी सूट को सलवार से लेकर प्लाजो या पैन्ट्स तक के साथ में पहना जा सकता है। ये आपको हमेशा शाही और रॉयल लुक देंगे। 

Image credits: instagram

ईद में खाला की बिटिया चमकेगी खूब, चुनें Mahira Sharma से 6 सूट

फ्लैट चेस्ट लगेगा एकदम कर्वी, स्लिम गर्ल पहनें प्रतिभा से 7 ब्लाउज

मंगलसूत्र की पहनें लेटेस्ट डिजाइन, सखियां कहेंगी नए जमाने की लड़की

शौहर जी की नजर ठहर जाएगी, Eid के लिए चुनें ये 8 नोज़ रिंग डिजाइंस