Hindi

मंगलसूत्र की पहनें लेटेस्ट डिजाइन, सखियां कहेंगी नए जमाने की लड़की

Hindi

सिंपल नेम मंगलसूत्र

अगर आप भी एक जैसे मंगलसूत्र पहन कर बोर फील कर रहे हैं तो आप नेम वाली मंगलसूत्र पहनें। ये डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। ये आपको कम पैसों में ही सुंदर डिजाइन बन जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कपल नेम मंगलसूत्र डिजाइन

पति के नाम के अलावा कपल नेम वाल मंगलसूत्र का तेजी से डिमांड बढ़ गया है। आप इसे रेगुलर यूज में भी ला सकती हैं। इसे पहनने पर आपकी सखी सहेलियां भी आपकी करेंगी कॉपी।

Image credits: pinterest
Hindi

अक्षर वाली लॉकेज डिजाइन

नेम वाली मंगलसूत्र डिजाइन में भी कई तरह के नए डिजाइन आ चुके हैं। आप अपने लुक को ट्रेंड के अनुसार बदलें और इस तरह की अक्षर नेम वाली मंगलसूत्र पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर नेम मंगलसूत्र

ये मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन हर दूसरी महिला की पहली पसंद बन गई है। आप भी अपने लिए चेन और मंगलसूत्र का 2 इन 1 कॉम्बिनेशन वाला ये मंगलसूत्र खरीदें।  

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन मंगलसूत्र

लीफ डिजाइन मंगलसूत्र की नई डिजाइन बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। इसे आप लॉकेट की जगह पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डिजाइनर कपल नेम मंगलसूत्र

डिजाइनर कपल नेम मंगलसूत्र यूनिक पीस है। आप अगर हल्की और ट्रेंडी टाइप लॉक्ट पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की डिजाइन वाली मंगलसूत्र पहनें।

Image credits: pinterest

शौहर जी की नजर ठहर जाएगी, Eid के लिए चुनें ये 8 नोज़ रिंग डिजाइंस

300 की प्लेन साड़ी दिखेगी कमाल, गर्मियों में पहनें 6 फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

नेट साड़ी की ये डिजाइंस आपको देंगे सेलिब्रिटी लुक, पहनें ट्रेंडी साड़ी

नहीं सुनना होगा GF का ताना, स्टाइल करें ऋषभ पंत से ड्रेस, लगेंगे कूल डूड