300 की प्लेन साड़ी दिखेगी कमाल,गर्मियों में चुनें फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
Hindi

300 की प्लेन साड़ी दिखेगी कमाल,गर्मियों में चुनें फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

प्लेन साड़ी संग फ्लोरल ब्लाउज
Hindi

प्लेन साड़ी संग फ्लोरल ब्लाउज

आप गर्मियों में अलमारी में रखी प्लेन कॉटन साड़ी के साथ फ्लोरल मल्टीकलर ब्लाउज पहन खुद को सजा सकती हैं। ये लुक गर्मियों में आपको सुपर कूल लुक देगा। 

Image credits: instagram
कलरफुल बीड्स से सजे फ्लोरल ब्लाउज
Hindi

कलरफुल बीड्स से सजे फ्लोरल ब्लाउज

आप कलरफुल बीड्स से सजे फ्लोरल ब्लाउज को प्लेन साड़ी में आसानी से पेयर करें। टर्टल नेक ब्लाउज में सिल्वर पट्टी लगवाएं।

Image credits: pinterest
फ्लोरल वी नेक ब्लाउज
Hindi

फ्लोरल वी नेक ब्लाउज

हल्की प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पिंक और ग्रीन कलर की एंब्रॉयडरी से सजा वी नेक ब्लाउज ओवरऑल लुक की जान है। 

Image credits: instagram
Hindi

बैक ब्लाउज में चुनें फ्लोरल वर्क

आप सादी साड़ी के साथ सिर्फ आगे नहीं बल्कि बैक में भी फ्लोरल डिजाइन चुन सकती हैं। रंगीन धागों से ब्लाउज में की गई एंब्रॉयडरी ही रॉयल लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट के बोटनेक ब्लाउज

पिंक कलर के बोटनेक ब्लाउज के साथ येलो और ग्रीन फ्लोरल प्रिंट देखने में रॉयल लुक दे रही हैं। एक बार इन कंट्रास्ट कलर का इस्तेमाल जरूर करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड फ्लोरल ब्लाउज

क्रीम साड़ी में लाल रंग के गुलाब का प्रिंट और सीक्वेन वर्क इसे खास बना रहा है। आप भी ऐसे ब्लाउज ट्राई करके देखें।

Image credits: instagram

नेट साड़ी की ये डिजाइंस आपको देंगे सेलिब्रिटी लुक, पहनें ट्रेंडी साड़ी

नहीं सुनना होगा GF का ताना, स्टाइल करें ऋषभ पंत से ड्रेस, लगेंगे कूल डूड

10gm में बन जाएगी 8 शानदार+मजबूत Gold Ring, घर आए दामाद को दें खास ईदी

1 शर्ट को 5 तरीके से करें स्टाइल, ऑफिस में लगें नई+फ्रेश एम्पलाई!