10gm में बन जाएगी 8 शानदार+मजबूत Gold Ring, घर आए दामाद को दें खास ईदी
Hindi

10gm में बन जाएगी 8 शानदार+मजबूत Gold Ring, घर आए दामाद को दें खास ईदी

1. छल्ला गोल्ड रिंग
Hindi

1. छल्ला गोल्ड रिंग

लेडीज के साथ मैन्स भी गोल्ड रिंग पहनना पसंद करते हैं। मैन्स के लिए 10 ग्राम में कई डिजाइनर और हल्की-फुल्की गोल्ड रिंग तैयार की जा सकती है। इस तरह की छल्ला रिंग भी मैन्स करते हैं।

Image credits: pinterest
2. सेल्फ प्रिंट गोल्ड रिंग
Hindi

2. सेल्फ प्रिंट गोल्ड रिंग

सेल्फ प्रिंट गोल्ड रिंग भी काफी डिमांड में हैं। इस तरह की सिम्पल लुक वाली गोल्ड रिंग ईद पर दामाद को ईदी के तौर पर भी दी जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
3. नग वाली गोल्ड रिंग
Hindi

3. नग वाली गोल्ड रिंग

नग लगी गोल्ड रिंग भी मैन्स के हाथों में खूब सजती हैं। इस रिंग के टॉप पर बड़े-बड़े नग लगे हैं, जो इस रिंग की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं। ये रिंग 10 ग्राम गोल्ड में बनाई जा सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. चौड़ी गोल्ड रिंग

मर्द ज्यादातर चौड़े टॉप वाली रिंग पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में इस तरह की रिंग भी शॉप्स पर अवेलेबल है। आप अपनी पसंद की डिजाइन की रिंग 9.5 ग्राम गोल्ड में बनवा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. डिजाइनर गोल्ड रिंग

डिजाइनर रिंग भी मर्दों के हाथों में खूब जंचती है। इस तरह की रिंग की भी खूब डिमांड है। मार्केट में मैन्स के लिए कई डिजाइन्स की रिंग्स अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. बारीक नग वाली गोल्ड रिंग

कुछ मर्द बारीक नग लगी रिंग भी पसंद करते हैं। इस गोल्ड रिंग में छोटा सा टॉप है, जिसपर बारीक नग लगे हैं। इस तरह की रिंग को भी स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

7. अल्फबेट गोल्ड रिंग

ईद पर घर आए दामाद को ईदी के तौर आप अल्फाबेट वाली गोल्ड रिंग भी दे सकते हैं। अल्फाबेट वाली रिंग कई डिजाइन्स और शानदार लुक में अवेलेबल हैं। इसी भी 10 ग्राम सोना में बनाई जा सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

8. चालीदार गोल्ड रिंग

चालीदार सिम्पल रिंग भी मैन्स बहुत पसंद करते हैं। ये दिखने में काफी सिम्पल होती हैं और कैरी करना आसान होता है। लुक वाइज ये रिंग दिखने में भारी है, लेकिन असल में हल्की होती हैं। 

Image credits: pinterest

1 शर्ट को 5 तरीके से करें स्टाइल, ऑफिस में लगें नई+फ्रेश एम्पलाई!

ननदोई भी कहेंगे Wow भाभी जी, जब पहनेंगी मनीषा रानी सी 8 साड़ी

500 में लें राशा से 7 हॉट ब्लाउज, फ्रेशर में लगेंगी मनमोहिनी

2 तोला जितनी भारी दिखेगी 10 ग्राम की गोल्ड चेन! चुनें 6 भारी पेंडेंट