1 शर्ट को 5 तरीके से करें स्टाइल, ऑफिस में लगें नई+फ्रेश एम्पलाई!
Other Lifestyle Mar 16 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
1 शर्ट को 5 तरीके से करें स्टाइल
ऑफिस वियर में शर्ट एक वर्सटाइल आउटफिट है। आप एक ही शर्ट को कई तरीकों से स्टाइल कर हर दिन नया और फ्रेश लुक पा सकती हैं। जानें 1 शर्ट को 5 तरीके से स्टाइल करने के बेस्ट टिप्स!
Image credits: Our own
Hindi
1. शर्ट + स्ट्रेट पैंट ट्राउजर
अगर आप सोफिस्टिकेटेड और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो शर्ट को स्ट्रेट पैंट या ट्राउजर के साथ पहनें। यह लुक ऑफिस के लिए सबसे ज्यादा प्रोफेशनल और स्टाइलिश माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
2. शर्ट + मिडी या पेंसिल स्कर्ट
फॉर्मल और फेमिनिन टच चाहती हैं, तो अपनी शर्ट को पेंसिल स्कर्ट या फ्लेयर्ड मिडी स्कर्ट के साथ स्टाइल करें। यह लुक ऑफिस मीटिंग्स और प्रेजेंटेशन के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
3. शर्ट + वाइड लेग पैंट या पलाजो
कंफर्ट और स्टाइल दोनों चाहती हैं, तो शर्ट को वाइड लेग ट्राउजर या पलाजो के साथ स्टाइल करें। यह लुक स्टाइलिश और सुपर कम्फर्टेबल रहेगा। चाहें तो ओवरसाइज़ड ब्लेजर भी ऐड कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
4. शर्ट + जींस या स्ट्रेट फिट डेनिम
ऑफिस थोड़ा कैजुअल ड्रेस कोड फॉलो करता है, तो आप शर्ट को जींस या स्ट्रेट फिट डेनिम के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक मॉडर्न, ट्रेंडी और ऑफिस-अपप्रोप्रियेट भी लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
5. शर्ट + इंडो श्रग या बेल्ट स्टाइल
बोहो-इंस्पायर्ड लुक के लिए फॉर्मल से थोड़ा हटकर फ्यूजन स्टाइल चुनें। अपनी शर्ट को इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट के साथ ट्राय करें। शर्ट को लॉन्ग श्रग या स्टनिंग बेल्ट संग हाइलाइट करें।