साड़ी लुक को हॉट बनाने के लिए आप ऐसा नेट हॉल्टर नेक ब्लाउज चुनकर प्यारी लग सकती हैं। ऐसा ब्लाउज सोबर-हैवी दोनों साड़ी संग खूब जमेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर जरी वर्क नेट ब्लाउज
अगर ज्यादा डीप नेक नहीं पसंद है तो लुक मेंटेन करते हुए राशा सा सिल्वर जरी वर्क नेट ब्लाउज चुनें। ये हैवी साड़ी को बैलेंस लुक देता है। रेडीमेड 300-500 रु तक ये मिल जाएगा।
Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi
फॉलिंग स्लीव रेडीमेड ब्लाउज
राउंड नेक पर वेविंग वर्क ब्लाउज की बहुत सी रेंज बाजार में मिल जाएगी। ऐसा ब्लैक रंग का ब्लाउज अलमारी में जरूर होना चाहिए। जिसे आप सिल्क-बनारसी ब्लाउज पहन रॉयल लग सकती हैं।
Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप आइवरी ब्लाउज
आइवरी ब्लाउज भी आप फ्रेशर पार्टी में स्कर्ट या साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का नूडल स्ट्रैप आइवरी ब्लाउज आपोक मार्केट में 500 की रेंज में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi
डीप नेक फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज
ब्लैक ब्लाउज बहुत कॉमन है। आप फैशन को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए इसे डीप नेक फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज पैटर्न पर चुनें। ये लहंगा-स्कर्ट संग साड़ी को प्यारा बनाएगा।
Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज
बोल्ड लुक पसंद हैं तो लहंगा हो या फिर साड़ी पर ऐसा ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज टीमअप करें। आप सिलवाने के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। आप इसे पसंद के अनुसार मोडिफाई कराएं।