फैशन में लगेगा 100% खूबसूरती का तड़का, चुनें हैवी वर्क Pink शरारा सूट
Hindi

फैशन में लगेगा 100% खूबसूरती का तड़का, चुनें हैवी वर्क Pink शरारा सूट

Hindi

1. हैवी शरारा सूट

सिम्पल सूट के साथ इन दिनों शरारा सूट भी काफी पसंद दिए जा रहे हैं। इस सूट में शरारा पर हैवी वर्क किया हुआ। छोटे-छोटे मिरर के साथ जरी के धागे से बेल-बूटियां बनाई गई हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. हैवी योक शरारा सूट

त्योहारों में हैवी वर्क सूट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस सूट के कुर्ते पर सिल्वर धागों से हैवी वर्क से योक बना है। साथ ही पूरे कुर्ते पर बूटियं भी बनी हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. सिल्वर वर्क शरारा सूट

सिल्क के इस शरारा सूट पर सिल्वर धागों से शानदार वर्क किया हुआ है। बड़े योक है साथ पूरे कुर्ते पर शानदार वर्क किया हुआ है। वहीं, शरारा पर सिल्वर गोटा पत्ती से काम किया हुआ है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. प्रिंटेड वर्क शरारा सूट

प्रिंटेड वर्क के शरारा सूट भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस तरह के सूट यंग गर्ल्स ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें फ्रॉक स्टाइल हाई नेक कुर्ता है, साथ ही प्रिंटेड योक भी बना है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. गोटा पत्ती वर्क शरारा सूट

गोटा पत्ती वर्क वाला नेट का शरारा सूट सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इस सूट में गोटा पत्ती से शानदार वर्क किया हुआ है। वहीं, शरारा में भी गोटा पत्ती से बेले बनाई गई हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. बांधनी प्रिंट शरारा सूट

बांधनी प्रिंट के शरारा सूट इन दिनों काफी डिमांड में हैं। इसके कुर्ते के बॉटम में गोल्डन जरी से काम किया हुआ है। यंग गर्ल्स इसे त्योहारी सीजन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. गोल्डन वर्क शरारा सूट

हैवी गोल्डन वर्क शरारा सूट की सबसे ज्यादा डिमांड है। इस सूट के कुर्ते में गोल्डन जरी के धागों से बारीक किया है। बॉटम में गोल्डन बॉर्डर भी शानदार लग रही हैं। शरारा पर भी वर्क है।

Image credits: pinterest

नई बहू की स्टाइल का होगा मोहल्ला कायल, अक्षरा सिंह की पहनें 8 साड़ी

20 की उमरिया होगी खतरनाक!ट्राय करें Rasha Thadani से बोल्ड ड्रेस

Eid पर लगेंगी आसमानी हूर, पहनें Sargun Mehta सी लाइटवेट साड़ी

सोने के डिजाइन भी पड़ेंगे फीके, साड़ी-सूट संग पहनें Artificial Jhumka