अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो पेस्टल ऑर्गेन्जा साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। हल्के शेड्स जैसे बेबी पिंक, पाउडर ब्लू या लैवेंडर इस ईद पर आपको ट्रेंडी और क्लासी लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
रेड शिफॉन लेस वर्क साड़ी
गर्मी के मौसम में शिफॉन साड़ी आपको स्टाइलिश और फ्रेश लुक देगी।आप रेड कलर की लेस वर्क शिफॉन साड़ी किसी भी ओकेजन पर आप कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक शिमरी साड़ी
सरगुन मेहता पिंक कलर की शिमरी साड़ी में किलर पोज दे रही हैं। ईद या फिर किसी भी फेस्टिवल या पार्टी में आप इस तरह की लाइटवेट साड़ी पहनकर जलवे बिखेर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी विद सीक्विन वर्क
अगर आप ईद के जश्न में थोड़ा ग्लैमर एड करना चाहती हैं, तो सीक्विन वर्क वाली नेट साड़ी चुनें। इसे सटल मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें ताकि आपका लुक ग्रेसफुल लगे।
Image credits: Instagram
Hindi
जॉर्जेट साड़ी विद फ्लावर थ्रेड वर्क
इस तरह की साड़ी का चार्म हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। अगर आप मिनिमलिस्ट लुक चाहती हैं, तो यह साड़ी ईद के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो शिफॉन साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर
येलो शिफॉन की साड़ी में आप अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकीत हैं। सिल्वर या गोल्डन बॉर्डर के साथ इस तरह की साड़ी आपको रॉयल टच देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
मलमल थ्रेड वर्क साड़ी
अगर आपको हल्की और ब्रीदेबल फैब्रिक चाहिए, तो मलमल की थ्रेड वर्क साड़ी चुनें। यह स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ काफी सॉफ्ट भी होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड साड़ी विद जैकेट
रेड शिफॉन की साड़ी के साथ मॉर्डन टच देने के लिए आप मैचिंग सीक्वेंस वर्क जैकेट चुन सकते हैं। इसके साथ सीक्वेंस ब्लाउज जोड़ें.