सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक चाहिए हैवी एंब्रॉयडी सूट नहीं बल्की ये प्रिंटेड अनारकली सूट आपके हुस्न पर चार चांद लगा देगा। गर्मियों के लिए ये प्रिंटेड अनारकली सूट परफेक्ट है।
ईद के जश्न में अगर आप सिंपल सोबर लेकिन स्टाइलिश लुक चाहिए, तो आप इस तरह जैकेट पैटर्न में सुंदर अनारकली सूट पहनें और तारीफें बटोरें।
अनारकली सूट कई पैटर्न और फैब्रिक में आते हैं, नवाबों सी शान और शाही अंदाज के लिए आप इस बार ईद और इफ्तार के जश्न के लिए पहनें सिल्क बनारसी पैटर्न वाली अनारकली सूट।
रॉयल और एलिगेंट लगने के लिए कॉटन-रेयॉन नहीं सिल्क फैब्रिक की ये रॉयल लुक वाली हैवी फुल स्लीव और लॉन्ग लेंथ अनारकली सूट आपका शान बढ़ाएगा।
ईद हो या फिर इफ्तार की शाम इस तरह जरी-बूटा वाली ये अनारकली सूट आपको शाम की सबसे खूबसूरत और हसीन खूबसूरती देगी। ये सूट दिखने ही नहीं पहनने में भी क्लासी लगेगी।
अनारकली सूट में कई पैटर्न होते हैं, जिसमें ये अंगरखा पैटर्न काफी पुराना और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है। ईद-इफ्तार के इस खास अवसर के लिए आप ये अंगरखा सूट परफेक्ट है।