ईद में लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें karisma Kapoor से Anarkali Suit
Hindi

ईद में लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें karisma Kapoor से Anarkali Suit

प्रिंटेड अनारकली सूट
Hindi

प्रिंटेड अनारकली सूट

सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक चाहिए हैवी एंब्रॉयडी सूट नहीं बल्की ये प्रिंटेड अनारकली सूट आपके हुस्न पर चार चांद लगा देगा। गर्मियों के लिए ये प्रिंटेड अनारकली सूट परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
जैकेट स्टाइल अनारकली सूट
Hindi

जैकेट स्टाइल अनारकली सूट

ईद के जश्न में अगर आप सिंपल सोबर लेकिन स्टाइलिश लुक चाहिए, तो आप इस तरह जैकेट पैटर्न में सुंदर अनारकली सूट पहनें और तारीफें बटोरें।

Image credits: Pinterest
सिल्क बनारसी अनारकली सूट
Hindi

सिल्क बनारसी अनारकली सूट

अनारकली सूट कई पैटर्न और फैब्रिक में आते हैं, नवाबों सी शान और शाही अंदाज के लिए आप इस बार ईद और इफ्तार के जश्न के लिए पहनें सिल्क बनारसी पैटर्न वाली अनारकली सूट।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क फैब्रिक रॉयल अनारकली सूट

रॉयल और एलिगेंट लगने के लिए कॉटन-रेयॉन नहीं सिल्क फैब्रिक की ये रॉयल लुक वाली हैवी फुल स्लीव और लॉन्ग लेंथ अनारकली सूट आपका शान बढ़ाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी-बूटा वर्क अनारकली सूट

ईद हो या फिर इफ्तार की शाम इस तरह जरी-बूटा वाली ये अनारकली सूट आपको शाम की सबसे खूबसूरत और हसीन खूबसूरती देगी। ये सूट दिखने ही नहीं पहनने में भी क्लासी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा पैटर्न अनारकली

अनारकली सूट में कई पैटर्न होते हैं, जिसमें ये अंगरखा पैटर्न काफी पुराना और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है। ईद-इफ्तार के इस खास अवसर के लिए आप ये अंगरखा सूट परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest

शादी में बेटी दिखेगी सबसे अलग, पहनाएं Rasha Thadani से ट्रेंडी सूट

बच्चे को दें देवी-देवताओं से जुड़ा Modern Name नाम, अर्थ भी है स्पेशल

रमजान पर हिना खास सी पहनें नोज पिन, कातिलाना अंदाज देख पति होंगे फिदा

3 ग्राम से 1% भी ज्यादा नहीं ! रोज पहनने के लिए बेस्ट ये Gold Earrings