Hindi

रमजान पर हिना खास सी पहनें नोज पिन, कातिलाना अंदाज देख पति होंगे फिदा

Hindi

गोल्ड स्टोन नोज पिन

हिना खान जितनी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं उतनी ही उनका स्टाइल भी लाजवाब है। आप भी अपने लुक को फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो इस तरह का नोज पिन पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्साइड सिल्वर नोज पिन

ऑक्साइड सिल्वर नोजपिन इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप अपने लुक ऑक्साइड सिल्वर नोज पिन शामिल करें। इससे आप बेहद क्यूट लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

नए डिजाइन की नोज पिन

हिना खान का फैशन सबसे अलग और ट्रेंडी होता है। उन्होंने इस तस्वीर में नए डिजाइन की नोज पिन पहना है, इस एक नोज पिन ने उनके लुक को बदल दिया। आप भी इसे ट्राइ कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर राउंड नोज पिन

सिल्वर राउंड नोज पिन बेहद खूबसूरत और यूनिक टच दे रहा। आप अपने स्टाइल में इस तरह का नोज पिन शामिल करें। आप सबसे अलग और स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फंकी स्टाइल के लिए नोज पिन

अगर आपको भी फंकी स्टाइल पसंद है तो आप इसके साथ इस तरह की नोज पिन पहनें। ये आपके लुक के साथ पर्फेक्ट मैच करेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्साइड नोज पिन

हिना खान ऑक्साइड नोज पिन में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं। आप रमजान जैसे खास मौके पर सूट या साड़ी के साथ ऐसे नोज पिन पहनें, इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest

3 ग्राम से 1% भी ज्यादा नहीं ! रोज पहनने के लिए बेस्ट ये Gold Earrings

Eid पर लगेंगी नवाबी! कुर्ती संग चुनें हानिया आमिर सी Trendy Neckline

Vastu Tips: इस मसाले से करें छोटा सा उपाय, आपको बना देगा मालामाल

मौसम का बदल रहा मिजाज क्लोसेट को करें रिसेट, 8 कॉटन साड़ी है बेस्ट ऑप्शन