Summer Saree Idea: क्लोसेट को करें रिसेट, 8 कॉटन साड़ी है बेस्ट ऑप्शन
Other Lifestyle Mar 15 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मल्टीकलर हैंडलूम साड़ी
मल्टीकलर हैंडलूम साड़ी समर में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप इस तरह की साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट साड़ी विद ब्लू प्रिंट
समर में लाइट कलर की साड़ी अच्छी होती है। व्हाइट फैब्रिक पर ब्लू प्रिंट काफी सुंदर लगती है। आप इस तरह की साड़ी भी अपने बकेट लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लू साड़ी विद व्हाइट प्रिंट
कॉटन फैब्रिक की ब्लू साड़ी आजकल ज्यादातर लड़कियों को पसंद आ रही है। ब्लू साड़ी पर ग्रे बॉर्डर और व्हाइट प्रिंट बहुत ही सुंदर लुक दे रहा है। आप इस तरह की साड़ी भी ऑर्डर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑलिव ग्रीन लिनेन
समर के लिए लिनेन फैब्रिक की साड़ी भी सही रहती है। यह पसीना को आने से रोकती है और काफी हल्का महसूस कराती है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक एंड मैरुन साड़ी
ब्लैक और मैरुन कॉम्बिनेशन की कॉटन साड़ी भी काफी स्टनिंग लुक देती है। आप इस प्रिंट की साड़ी 1000 के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट बंगाली कॉटन साड़ी
अगर आपको कलरफुल साड़ी पहनना पसंद है तो बंगाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1500 के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर लिनेन साड़ी
मल्टीकलर लिनेन साड़ी भी यंग गर्ल पर बहुत सुंदर लगती है। इस तरह की साड़ी आप ऑफिस में आराम से पहनकर जा सकती हैं।