Summer Saree Idea: क्लोसेट को करें रिसेट,  8 कॉटन साड़ी है बेस्ट ऑप्शन
Hindi

Summer Saree Idea: क्लोसेट को करें रिसेट, 8 कॉटन साड़ी है बेस्ट ऑप्शन

मल्टीकलर हैंडलूम साड़ी
Hindi

मल्टीकलर हैंडलूम साड़ी

मल्टीकलर हैंडलूम साड़ी समर में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप इस तरह की साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: social media
व्हाइट साड़ी विद ब्लू प्रिंट
Hindi

व्हाइट साड़ी विद ब्लू प्रिंट

समर में लाइट कलर की साड़ी अच्छी होती है। व्हाइट फैब्रिक पर ब्लू प्रिंट काफी सुंदर लगती है। आप इस तरह की साड़ी भी अपने बकेट लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
ब्लू साड़ी विद व्हाइट प्रिंट
Hindi

ब्लू साड़ी विद व्हाइट प्रिंट

कॉटन फैब्रिक की ब्लू साड़ी आजकल ज्यादातर लड़कियों को पसंद आ रही है। ब्लू साड़ी पर ग्रे बॉर्डर और व्हाइट प्रिंट बहुत ही सुंदर लुक दे रहा है। आप इस तरह की साड़ी भी ऑर्डर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑलिव ग्रीन लिनेन

समर के लिए लिनेन फैब्रिक की साड़ी भी सही रहती है। यह पसीना को आने से रोकती है और काफी हल्का महसूस कराती है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड मैरुन साड़ी

ब्लैक और मैरुन कॉम्बिनेशन की कॉटन साड़ी भी काफी स्टनिंग लुक देती है। आप इस प्रिंट की साड़ी 1000 के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट बंगाली कॉटन साड़ी

अगर आपको कलरफुल साड़ी पहनना पसंद है तो बंगाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1500 के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर लिनेन साड़ी

मल्टीकलर लिनेन साड़ी भी यंग गर्ल पर बहुत सुंदर लगती है। इस तरह की साड़ी आप ऑफिस में आराम से पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

बनारसी साड़ी में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में होगा ठंडक का एहसास ! पहनें 500रु वाले अजरख सलवार सूट

100 टका लगेंगी गॉर्जियस, साड़ी-लहंगा पर पहनें बटरफ्लाई ब्लाउज

रिवायत+फैशन का कमाल ! Eid के लिए चुनें चिकनकारी साड़ी डिजाइन