Hindi

100 टका लगेंगी गॉर्जियस, साड़ी-लहंगा पर पहनें बटरफ्लाई ब्लाउज

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर ऑफ शोल्डर बटरफ्लाई ब्लाउज लहंगा और साड़ी दोनों पर अच्छे लगते हैं। रेडीमेड मार्केट से आप अपने साइज का ब्लाउज सेम पैटर्न का ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर जरी वर्क बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

न्यूडल्स स्ट्रैप्स में आप ब्लू कलर का बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन खरीद सकती हैं। ब्लाउज पर  सिल्वर जरी का का काम किया गया है। 1000 में इस तरह का रेडीमेड ब्लाउज आप ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

साटन बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

आप टेलर से भी साटन फैब्रिक में बटरफ्लाई ब्लाउज सिलवा सकीत हैं। साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज परफेक्ट लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैक बटरफ्लाई कट ब्लाउज

बैक में अगर आपको बटरफ्लाई डिजाइन बनवाना है तो कुछ इस तरह का ऑप्शन देख सकती हैं। बटरफ्लाइ कट देते हुए उसमें मोती जड़े गए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क बटरफ्लाई ब्लाउज

हैवी सीक्वेस वर्क से सजा बटरफ्लाइ ब्लाउज काफी प्यारा लग रहा है। प्लेन लहंगा या साड़ी के साथ आप आप इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर बटरफ्लाई ब्लाउज

प्रिटेंड पैटर्न में आप बटरफ्लाई फैब्रिक लेकर कुछ इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जो काफी प्यारा लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको बोल्ड लुक देना है तो फिर इस पैटर्न का बटरफ्लाई ब्लाउज खरीद सकती हैं। सेम पैटर्न में आप रेडीमेड ऑप्शन देख सकती हैं। 1-2 हजार में इस तरह के ब्लाउज आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

रिवायत+फैशन का कमाल ! Eid के लिए चुनें चिकनकारी साड़ी डिजाइन

₹500 में पाएं स्टाइलिश लुक, शादी के बाद ट्राई करें ये 8 बिछिया डिजाइंस

खूबसूरती में रत्तीभर भी नहीं आएगी कमी, पहनें Subhashree Ganguly सी साड़ी

Summer में भी तन को होगा Cool एहसास, पहनें मोनालिसा की तरह 8 ब्लाउज