समर में आप साड़ी के साथ हॉल्टरनेक डीप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। आप मोनालिसा की तरह ब्लैक हॉल्टरनेक ब्लाउज बनवा लें और किसी भी तरह की साड़ी पर कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
डीप राउंडनेक ब्लाउज
राउंडनेक ब्लाउज हर एज ग्रुप की महिलाओं पर खूबसूरत लगता है। अगर आप इसनेकलाइन में थोड़ा बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो गले को थोड़ा डीप रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज डिजाइंस
येलो साड़ी और ट्यूब ब्लाउज में मोनालिसा कहर बरपा रही है। अगर आप भी पार्टी में लोगों के दिलों को चुराना चाहती हैं तो फिर भोजपुरी अदाकारा की तरह ट्यूब ब्लाउज टेलर से बनवा सकती हैं।
Image credits: Monalisa Instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज
मोनालिसा ने सिल्क साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क से सजे वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। वी नेक के साथ आप चाहें तो स्लीवलेस भी बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन आज कल यंग गर्ल को खूब पसंद आ रहे हैं। इस तरह के ब्लाउ में सिर्फ ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए डिजाइन बनाया जाता है। आप भी रेड में कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Monalisa Instagram
Hindi
न्यूडल्स ब्लैक ब्लाउज
ना स्लीवलेस और ना ही हाफ स्लीव्स बल्कि न्यूडल्स ब्लैक ब्लाउज भी ट्रेंड में हैं। साड़ी के साथ यह आपको बोल्ड लुक देता है। आप रेडीमेट मार्केट से इस तरह का ब्लाउज खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव्स ब्लाउज
समर में आप पफ स्लीव्स ब्लाउज भी टेलर से सिलवा सकती हैं। मोनालिसा की तरह येलो ब्लाउज आपकी पिंक साड़ी पर खूब जचेगी।
Image credits: Monalisa Instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन समर में आपकी खूबसूरती को फ्लॉन्ट करने में मदद करेगी। डीप बैकलेस ब्लाउज आप पहनकर महफिल लूट सकती हैं।